राज्यपाल ने मंडलायुक्त गढ़वाल से उत्तरकाशी जिले के ग्राम कंकराड़ी, मांडों में अतिवृष्टि/बादल फटने की घटना की ली जानकारी
देहरादून । 19 जुलाई 21
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने मंडलायुक्त गढ़वाल से उत्तरकाशी जिले के ग्राम कंकराड़ी, मांडों में अतिवृष्टि/बादल फटने की घटना की जानकारी ली। उन्होंने जिला प्रशासन, #SDRF तथा पुलिस प्रशासन के माध्यम से राहत एवं बचाव कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर करने के साथ ही राहत एवं बचाव कार्यों में #रेडक्रॉस के वालियन्टर्स की सहायता एवं सहयोग लेने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रभावितों विशेषकर महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गो का विशेष ध्यान रखा जाए और आपदा प्रभावितों तक राहत सामग्री एवं उपचार आदि की सुविधा ससमय पहुंचायी जाए। उन्होंने प्रभावितों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।