बिग ब्रेकिंग न्यूज – प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की गोली मार कर हुई हत्या, हमलावरों ने किया आत्मसमर्पण
प्रयागराज । आज रात गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूत्रों के अनुसार अतीक और अशरफ पर दो से तीन बदमाशों ने फायरिंग की है। अशरफ व अतीक को गोली मारने वाले बदमाश मीडियाकर्मी बन कर आए थे। पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। हमलावरों से पूछताछ जारी है। गोली चलाने के बाद हमलावरों ने स्वतः ही सरेंडर कर दिया। गोली मारने वाले आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि कोर्ट से कस्टडी में मिलते ही मारने का प्लान बनाया गया था।
अतीक अहमद के बेटे असद का कुछ दिन पहले ही हुआ था एनकाउंटर
अतीक व अशरफ को लेकर पुलिस ने कई इलाकों में आज छापेमारी को थी। अतीक अहमद 2005 के चर्चित राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी था। जिसके चश्मदीद गवाह की बीते दिनों अतीक अहमद के बेटे असद ने शूटर गुलाम के साथ मिल कर हत्या कर दी थी।
कौन था अतीक अहमद
अतीक अहमद एक बाहुबली नेता था जो अपनी बदमाशी, दहशत के चलते राजनीतिक पार्टियों को नजर में आया और समय समय पर उसने बसपा व समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक व सांसद बनने का सुख भी प्राप्त किया। उसके नेता बनने के साथ साथ उसकी महत्वाकांक्षा भी बढ़ती गई व साथ साथ जनता पर उसके जुल्म।
वो कहते हैं ना पाप का घड़ा कभी न कभी भरता ही है व दूसरों का घर जलोगे तो आंच अपने घर पर भी आती है। तो ठीक ऐसा ही हुआ अतीक अहमद के साथ। एक काले अध्याय की हुई समाप्ति।