आजीवन संवर्धन एवं पौष्टिक आहार उत्पादन हेतु आवलां सघन वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल तथा मुख्य विकास अधिकारी डाॅ.संदीप तिवारी ने विकास खण्ड भीमताल की 16 ग्राम पंचायतों से की

नैनीताल । 16 जुलाई 2021

हरेला पर्व के पावन अवसर पर जनपद में मनरेगा के अन्तर्गत आजीवन संवर्धन एवं पौष्टिक आहार उत्पादन हेतु आवलां सघन वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल तथा मुख्य विकास अधिकारी डाॅ.संदीप तिवारी ने विकास खण्ड भीमताल की 16 ग्राम पंचायतों से की।

पर्यावरण संरक्षण के लोक पर्व हरेला के अवसर पर अभियान के अन्तर्गत विकासखण्ड भीमताल की पंचायतों- ज्योलीकोट, ज्योली, बोरागाॅव, गेठिया, सड़ियाताल, देवीधूरा, चोपड़ा, दोगड़ा, भूमियाधार, रानीबाग, अल्यूरी, बेलुवाखान, अमृतपुर, सूर्यागाॅव, नाईसिला, बेल में आंवले के लगभग 13000 पौधों का रोपण किया गया। इसके साथ ही भीमताल विकासखण्ड के अन्य क्षेत्रों में भी 5500 आंवला पौध लगाये गये। जिससे लगभग 850 परिवारों के साथ ही अन्य जनता को भी लाभ मिलेगा।

इसी तरह विकासखण्ड हल्द्वानी के न्याय पंचायत कुॅवरपुर की पाॅच ग्राम पंचायतों-सुन्दरपुर रैकवाल, लछमपुर, बसंतपुर, सीतापुर, कुॅवरपुर में भी 11000 आँवला पौध का रोपण किया गया। जिससे लगभग 1400 परिवार लाभांवित होंगे। इसी तरह ग्राम पंचायत आंवली गाॅव में मनरेगा के अन्तर्गत हरेला पर्व पर आंवला, उतीस, शहतूत प्रजाति के 3000 पौधों का रोपण किया गया।

जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने कहा कि –

आंवला औषधीय फल है। पुराने समय से ही आंवले का कई तरह से इस्तेमाल होता आया है, जैसे- आंवले का अचार, मुरब्बा, जूस के साथ ही इसे साबुत भी खाया जाता है। साथ ही आंवले का आयुर्वेदिक दवाओं में भी इस्तेमाल होता है। आंवले के औषधीय गुण हमें कई रोगों में जबरदस्त लाभ पहुॅचाते है। इससे पेट की कई समस्याओं से निजात मिलती है साथ ही खून साफ करनेद्व डायबिटीज, पीलिया, एसिडिटी और एनीमिया में भी काफी लाभकारी होता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत जनमानस को आजीविका संवर्धन व पौष्टिक आहार के साथ ही आंवले से एंटीऑक्सिडेंट प्राप्त होगा जिससे उनकी इम्यूनिटी पाॅवर में वृद्धि होगी। आंवले की सभी खूबियों को देखते हुए जनपद के विकासखण्डों में आंवला सघन अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *