कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में की कैंट बोर्ड विधानसभा के सीईओ से मुलाकात, सौंपा आमजन को हो रही समस्याओं का ज्ञापन

देहरादून । महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा कैंट बोर्ड के सीईओ से मुलाकात कर बोर्ड क्षेत्र में आमजन को हो रही समस्याओं से संबधित ज्ञापन सौंपा।

सांकेतिक फ़ोटो – सोर्स सोशल मीडिया व सर्च इंजिन

ज्ञापन के माध्यम से श्री लाल चंद शर्मा नें कहा की विधानसभा कैंट के प्रेमनगर में आवारा पशुओं का आतंक एवं भय बना रहता है तथा किसी हादसे की आशंका बनी रहती है तथा जिसके लिए उचित कार्रवाही करनें की आवश्यकता है।

उन्होनें कहा की प्रेमनगर बाजार में हाउस टैक्स के साथ वाटर टैक्स में मिलनें वाली छूट अचानक समाप्त कर दी गयी है जिससे जनता को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। तथा मुख्य बाजार में ठेकेदारी प्रथा के चलते ठेलियों की संख्या में इजाफा हो रहा है तथा प्रेमनगर बाजार में मेन ड्रेन की हालत बहुत गंभीर है। बरसात से पहले इनकी पूरी सफाई अति आवश्यक है, बैडमिंटन कॉप्लेक्सों का नियमितिकरण कराया जाए, मंडी, बस स्टैण्ड पर मोबाईल टायलेट की व्यवस्था थी जो कि काफी समय से नदारद है, की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

उन्होनें कहा की विधानसभा कैंट क्षेत्रांतर्गत प्रेमनगर की सड़कों की स्थिति बेहद खराब है जगह-जगह सड़कों में गढ्ढे बनें हुए हैं सड़कों की स्थिति चिंताजनक है जगह-जगह सड़के टूटी पड़ी हैं जिससे कीसी दुर्घटना का भय बना रहता है। साथ ही कैन्ट क्षेत्र मे पानी के कनेक्शन लेनें हेेतु रोड़ कटिंग पहले ₹204/मीटर होती थी जिसको बोर्ड द्वारा ₹1005/ मीटर किया गया है, जो कदापि उचित नहीं है।

उन्होनें कहा की डाकरा- मिलिट्री आस्पताल मार्ग पर गंदगी का अम्बार काफी समय से लगा हुआ है जो आज भी ज्यू का त्यू है जिसके समाधान की नितांत आवश्यकता है।

उन्होनें मांग कर कहा की लंबित मूयूटेशन की समस्या सहित गढ़ी कैंट चौक से बीरपुर तक की सड़क खस्ताहाल है तथा नालियों का निर्माण कराया जाए।

इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार, राजीव पुंज, अनिल क्षेत्री,राहुल ठाकुर, विकास राज थापा, राजेन्द्र धवन, शम्भू थापा, राजेश शर्मा, रविन्द्र सिंह, मोहित ग्रोवर, कुनाल कुमार, अनिल बस्नेत, राजीव थापा, दीपक आदी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *