डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को 70% से अधिक अंक लाने पर मिला महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र

देहरादून । राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल के संस्कृत प्रवक्ता आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को उत्तराखंड सरकार द्वारा विद्यालय का नेतृत्व अवधारणा एवं अनुप्रयोग एक्सपर्ट का महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र दिया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार एनसीईआरटी भारत सरकार द्वारा दीक्षा ऐप के माध्यम से शिक्षा विभाग शैक्षिक सुधारों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर दिसंबर 2021 तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है जिसमें छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन एवं विद्यालय के नेतृत्व के लिए विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उसके बाद परीक्षा आयोजित हो रही है जिस में 70% से अधिक अंक लाकर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सरकार द्वारा महत्वपूर्ण एक्सपर्ट प्रमाण पत्र दिया जाना है इस श्रंखला में राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल के संस्कृत प्रवक्ता डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को सरकार द्वारा यह महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र जारी किया गया है
डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल द्वारा लगातार महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए राज्य के शिक्षकों एवं शिक्षाविदों ने उन्हें हार्दिक बधाई प्रेषित की है।

संपर्क करने पर डॉक्टर घिल्डियाल ने बताया कि वह अगस्त 2021 से लगातार ट्रेनिंग में है जो दिसंबर 2021 तक चलेगी और अभी तक उन्हें सभी प्रशिक्षण में 70% से अधिक अंक लाने पर दक्षता प्रमाण पत्र प्राप्त हुए हैं जिन का सदुपयोग वह भविष्य में शिक्षा में सुधारों के लिए करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *