राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल में मनाई गई गांधी एवं शास्त्री जयंती

ऋषिकेश । 2 अक्टूबर 2021

राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।

प्रातः काल ठीक 8:00 बजे प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान की धुन एवं महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जय कारा से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि-

उन दो महापुरुषों की जयंती पर आज हम सभी को संकल्प लेना है कि हमारे अंदर जितनी भी क्षमता है, जितना भी कौशल है, हम उसका सदुपयोग विद्यालय एवं पूरी शिक्षा व्यवस्था की सुदृढ़ता के लिए करेंगे यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। क्योंकि दोनों महापुरुषों ने भारत की आजादी की लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाया जिससे एक राष्ट्रपिता बने तो दूसरे सबसे गरीबी में पढ़ने वाले साधारण कृषक परिवार से स्वतंत्र भारत के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे और ईमानदारी सत्यनिष्ठा कर्मठता और सादगी की मिसाल कायम की।

विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रभारी सचिव वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि-

महात्मा गांधी ने रामायण के बालकांड से सत्य तथा किष्किंधा कांड से अहिंसा का पाठ अपनी माता से सीखा इसलिए उन पर भगवान श्री राम के जीवन का इतना गहरा असर था कि वे रामधुन गाते थे।

इसके बाद सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों और उपस्थित छात्र-छात्राओं ने मंच पर दरी बिछाकर “रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम” की राम धुन और “वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीर पराई जाने रे” संगीत शिक्षिका मोनिका रौतेला की धुन और प्रवक्ता डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल की हारमोनियम की संगत पर गाया गया।

अन्य शिक्षकों एल एम जोशी आर एस विश्वकर्मा सरोज लोचन ने भी महात्मा गांधी के जीवन से संबंधित भजन गाए इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आरपी नौटियाल विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती कोमल तोमर प्रथम सहायक सूरज मणि डॉ संजय ध्यानी विजय पाल सिंह श्यामसुंदर रयाल जेपी रियाल सुशील रावत लता अरोड़ा हरेंद्र राणा मनोज गुप्ता बद्री सती शिव चरण लखेरा इंदु नेगी ज्योति किरण सरोजिनी सजवान सुशील सैनी सहित सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *