कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद (कांवली शाखा ) के द्विवार्षिक चुनाव आज कुर्मांचल भवन जी एम एस रोड में सम्पन्न हुए
देहरादून । 26 सितम्बर 2021
कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद (कांवली शाखा ) के द्विवार्षिक चुनाव आज कुर्मांचल भवन जी एम एस रोड में सम्पन्न हुए। बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष श्री एस0एस0 ठठोला जी ने की व संचालन शाखा सचिव दीपा शर्मा द्वारा किया गया।
बैठक की शुरुआत शाखा अध्यक्ष श्री एस एस ठठोला जी ने शाखा के सम्मानित संरक्षक श्री के सी जोशी जी व श्री पी सी लोशाली जी एवं केंद्रीय संरक्षक श्री आर एस परिहारजी, श्री आर एस बिरोडिया जी एवं आम सभा मे उपस्थित सभी सदस्यों के स्वागत व अभिनंदन से हुई तत्पश्चात शाखा सचिव दीपा शर्मा ने 2 वर्ष के कार्यकाल में शाखा द्वारा किये गए कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया। शाखा द्वारा बच्चो की प्रतियोगिता परीक्षाएं,ऐपण व चित्रकला प्रतियोगिता, भव्य होली मिलन समारोह आदि कार्यक्रम किये गए,शाखा द्वारा प्रतिवर्ष ‘बाटुली’ पत्रिका का प्रकाशन तथा वार्षिक पंचांग(कैलेंडर) का निर्माण व घर घर जाकर वितरण किया जाता है। जिससे सदस्यों द्वारा आर्थिक सहयोग प्राप्त होता है।
कांवली शाखा द्वारा हज़ारों सदस्यो को शाखा से जोड़ा गया है और आगे भी सभी कुर्मांचलिय लोगो से जुड़ने के लिए आह्वान किया। बैठक में कोषाध्यक्ष श्री संतोष जोशी जी ने 2 वर्ष का आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया और बताया कि शाखा द्वारा केंद्र को सदस्यता शुल्क व भवन निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग चेक द्वारा केंद्रीय अध्यक्ष को दिया गया।पूर्व में भी शाखा द्वारा भवन निर्माण हेतु लाखो रुपये का आर्थिक सहयोग केंद्रीय समिति को दिया गया। संतोष जी ने सभी दानदाताओ का हृदय से धन्यवाद किया। इसके बाद शाखा अध्यक्ष जी द्वारा कार्यकारिणी को भंग किया गया और चुनाव अधिकारी जी ने अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ की।
निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु केंद्रीय कुर्मांचल परिषद से चुनाव अधिकारी के रूप में केन्दीय संरक्षक श्री आर एस परिहार जी एवं सह चुनाव अधिकारी श्री आर एस बिरोडिया जी की उपस्थिति में नव निर्वाचित कार्यकारिणी का निष्पक्ष व निर्विरोध गठन किया गया। विशेष आमंत्रित केंद्रीय महासचिव श्री चंद्रशेखर जोशी जी ने नव निर्वाचित समस्त कार्यकारिणी का सम्मान अभिनंदन व शाखा अध्यक्ष, सचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष का माल्यार्पण करके सम्मानित किया और समस्त कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जी के नेतृत्व में शाखा और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करेगी।सभा के अंत मे शाखा अध्यक्ष जी ने सभी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।
नव निर्वाचित कार्यकारिणी की सूची इस प्रकार है।
अध्यक्ष:- श्री एस एस ठठोला
वरिष्ठ उपाध्यक्ष:- श्रीमती भारती पांडे
उपाध्यक्ष (पु0):-श्री उमेश चंद्र जोशी
उपाध्यक्ष (म0):-श्रीमती तारा कोरंगा
सचिव:- श्रीमती दीपा शर्मा
सह-सचिव:- श्रीमती दया बिष्ट
प्रचार-सचिव:- श्री एच एस बोरा
प्रचार सह- सचिव
(1) :-श्रीमती गीता भट्ट
(2):- श्रीमती मधु अधिकारी
संगठन-सचिव (पु0):-श्री कमल कांत पांडे
संगठन-सचिव (म0):-श्रीमती आशा जोशी
संगठन सह-सचिव (पु0):- श्री हरीश चंद्र पंत
संगठन सह-सचिव (म0):-श्रीमती उमा कोठारी
सांस्कृतिक-सचिव (म0):-श्रीमती प्रेमलता बिष्ट
सांस्कृतिक-सचिव (पु0):-श्री संजय साह
सांस्कृतिक सह-सचिव:-
(1)श्रीमती बबीता साह
(2)श्रीमती प्रीति खेतवाल
(3)श्रीमती पुष्पा पंत
(4)श्रीमती कमला जोशी
कोषाध्यक्ष:- श्री संतोष जोशी
लेखा परीक्षक:-
(1)श्री सी के पंत
(2)श्रीमती किरन जोशी
निर्विरोध चुने गये।
सभा में हेम जोशी, निशांत पंत, मीना पंत, देवीदत्त पंत, इंजी0राजू अधिकारी, ललित पांडे आदि उपस्थित हुए।