भगवान परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया आज। पूरे वर्ष लाभ प्राप्ति के लिए इस दिन क्या खरीदना चाहिए?? जानने के लिए पढ़िए पूरा लेख।

  • भगवान परशुराम जयंती अक्षय तृतीया आज
  • राशि के अनुसार खरीददारी से मिलेगा पूरे साल भर लाभ

देहरादून।  3 मई 2022 । अमर उजियारा संस्कृति डेस्क एक्सक्लूसिव। ज्योतिषरत्न सीपी घिल्डियाल की कलम

फ़ोटो सोर्स- गूगल

आज वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और मंगलवार है। आज के दिन पर ही भगवान परशुराम का धरती पर अवतार हुआ था। इसे इसे परशुराम जयंती के नाम से भी जाना जाता है भोलेनाथ ने कुबेर जी को खजाने का स्वामी और माता लक्ष्मी को धन की देवी होने का आशीर्वाद आज की ही तिथि पर दिया था।

उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ज्योतिषीय विश्लेषण करते हुए बताते हैं कि-

आज इस वर्ष की अक्षय तृतीया पर सूर्य, चंद्रमा, शुक्र उच्च राशि में और गुरु, शनि अपनी ही राशि में रहेंगे। साथ ही केदार, शुभ कर्तरी, उभयचरी, विमल और सुमुख नाम के पांच राजयोग बनें है। इस दिन शोभन और मातंग नाम के दो शुभ योग और रहेंगे। इस तरह अक्षय तृतीया पर ग्रहों का महासंयोग पहली बार बन रहा है।

उत्तराखंड की चारधाम धाम यात्रा मंगलवार, 3 मई से शुरू हो रही है। 3 मई को यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुल जाएंगे।
गंगोत्री से गंगा नदी का उद्गम होता है। यहां देवी गंगा का मंदिर है। इस क्षेत्र में राजा भागीरथ ने शिवजी को प्रसन्न करने के लिए तप किया था। शिवजी यहां प्रकट हुए और उन्होंने गंगा को अपनी जटाओं में धारण कर उसका वेग शांत किया था। इसके बाद इसी क्षेत्र में गंगा की पहली धारा भी गिरी थी।

ज्योतिष जगत में अंतरराष्ट्रीय हस्ताक्षर आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल बताते हैं की राशि के अनुसार आज की गई खरीदारी से वर्ष पर्यंत सुख और समृद्धि की प्राप्ति होगी।

कौन सी राशि वाले क्या खरीददारी करें, जानने के लिए आगे पढ़ें

मेष राशि: ताबा, लाल मसूर, की दाल खरीदना इस राशि के जातकों के लिए वर्ष पर्यंत लाभ देने वाला साबित होगा

वृषभ राशि: इस राशि के लोगों को आज के इस पुण्य अवसर पर चादी, हीरा, बाजरा, या चावल की खरीदारी करना बहुत शुभ रहेगा

मिथुन राशि: पीतल की धातु से निर्मित्त सामान, कपड़ा, साबुत मूंग या फिर धनिया

फ़ोटो सोर्स- गूगल/सोशल मीडिया

कर्क राशि: चांदी का सामान, चावल या फिर दूध, खरीदना और लोगों को खीर खिलाना इस राशि के जातकों के लिए वर्ष पर लाभ देने वाला रहेगा

सिंह राशि: सोना, ताबा लाल वस्त्र, इस राशि के जातकों का आज जरूर खरीदने चाहिए

कन्या राशि: कांसा, मूंग दाल, वस्त्रों को खरीदना इस राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा

तुला राशि: चांदी, चावल या फिर शक्कर खरीदना शुभ रहेगा

वृश्चिक राशि: अक्षय तृतीया पर इस राशि के लोगों को तांबा या फिर गुड़ खरीदना शुभ रहेगा

धनु राशि: पीतल के सामान, सोना, पीले चावल या केला खरीदना शुभ रहेगा

मकर राशि: अक्षय तीज पर स्टील, लोहे के बर्तन या फिर उड़द की दाल खरीदना शुभ रहेगा

कुंभ राशि: स्टील या लोहे के बर्तन या काला तिल और वस्त्र खरीदना शुभ रहेगा

मीन राशि: पीतल सोना और तांबा जैसी धातुओं को खरीदना शुभ होगा। चने की दाल या फिर हल्दी भी खरीद सकते हैं।

16 मई को चंद्रग्रहण के दिन पड़ रहा है विशेष योग

सटीक भविष्यवाणियों के लिए अंतरराष्ट्रीय जगत में छाए हुए आचार्य चंडी प्रसाद घिल्डियाल बताते हैं कि 16 मई को चंद्रग्रहण भी बहुत विशेष योग पर पड़ रहा है। मानसिक रूप से अशांत पढ़ाई में मन न लगना, मनोवांछित सर्विस के प्राप्त ना होना, राजयोग में बाधाएं, विवाह में बाधाएं, संतान में बाधाएं और जिन लोगों के कोई भी कार्य नहीं बनते हैं। राजनीति में सफलता और विजय प्राप्ति के लिए उस दिन पूर्ण वैदिक और वैज्ञानिक पद्धति से वह बहुत सारे लोगों के लिए यंत्र तैयार करेंगे। उन यंत्रों का संकल्प भी आज से और इसी हफ्ते से प्रारंभ हो रहा है।

आचार्य का परिचय

ज्योतिष रत्न श्री चंडी प्रसाद घिल्डियाल

नाम-आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल
पब्लिक सर्विस कमीशन उत्तराखंड से चयनित प्रवक्ता संस्कृत।
निवास स्थान- 56 / 1 धर्मपुर देहरादून, उत्तराखंड। कैंप कार्यालय मकान नंबर सी 800 आईडीपीएल कॉलोनी वीरभद्र ऋषिकेश
मोबाइल नंबर-9411153845

उपलब्धियां
वर्ष 2015 में शिक्षा विभाग में प्रथम गवर्नर अवार्ड से सम्मानित वर्ष 2016 में लगातार सटीक भविष्यवाणियां करने पर उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड ज्योतिष रत्न सम्मान से सम्मानित किया वर्ष 2017 में त्रिवेंद्र सरकार ने दिया ज्योतिष विभूषण सम्मान। वर्ष 2013 में केदारनाथ आपदा की सबसे पहले भविष्यवाणी की थी। इसलिए 2015 से 2018 तक लगातार एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त हुआ शिक्षा एवं ज्योतिष क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 5 सितंबर 2020 को प्रथम वर्चुअल टीचर्स राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त किया। मंत्रों की ध्वनि को यंत्रों में परिवर्तित कर लोगों की समस्त समस्याओं का हल करने की वजह से वर्ष 2019 में अमर उजाला की ओर से आयोजित ज्योतिष महासम्मेलन में ग्राफिक एरा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया ज्योतिष वैज्ञानिक सम्मान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *