पुलिस उपाधीक्षक ऑपेरशन, बागेश्वर द्वारा सीसीटीएनएस के कार्यों की समीक्षा कर सुधार हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बागेश्वर । कल पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कण्डारी द्वारा सीसीटीएनएस पर किए जा रहे कार्यों की पुलिस कार्यालय में समस्त थानो का सम्मेलन लेकर समीक्षा की गई व थाना स्तर पर सीसीटीएनएस के कार्यों मे सुधार/ आनलाइन करने हेतु समस्त थानो को निर्देशित किया गया व थानो के हार्डवयर सम्बन्धित उपकरण के बारे में पूछा गया।
सीओ ऑप्स द्वारा सीसीटीएनएस पर आने वाले सत्यापन, शिकायत, चरित्र सत्यापन को त्वरित निस्तारण करने हेतु बताया गया व एनसीआरपी पोर्टल (साईबर अपराध) में आने वाली शिकायतो पर तुरंत जांच अधिकारी को नियुक्त कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया समस्त को अवगत कराया की उत्तराखण्ड पुलिस एप में आ रही शिकायत व सत्यापनो को जल्द निस्तारण करना सुनिश्चित करें। अकार्यशील कंप्यूटरों को जमा करने की हिदायत दी गयी।