उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग – सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल को मिला “एजुकेशन ऑफिसर आइकन राष्ट्रीय अवार्ड 2023”

  • राजधानी देहरादून सहित समूचे उत्तराखंड में हर्ष की लहर
  • शिक्षक संघों ने जताई खुशी
  • डॉक्टर यादवेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट ने दिया अवार्ड

देहरादून । 21 फरवरी 2023

सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल को “एजुकेशन ऑफिसर आइकन राष्ट्रीय अवार्ड 2023” से नवाजा गया है, इस समाचार से राजधानी देहरादून सहित समूचे उत्तराखंड में हर्ष की लहर है।

डॉ यादवेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट की राष्ट्रीय सचिव डॉ रेनू रानी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे ट्रस्ट द्वारा पूरे देश के प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक लगभग 5500 अधिकारियों एवं शिक्षकों से उत्कृष्ट कार्य करने संबंधी प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी, जिसमें समिति द्वारा निष्पक्ष उच्च मानकों पर की गई जांच पड़ताल एवं भौतिक सत्यापन के आधार पर कुल 130 शिक्षकों को “टीचर्स आइकन अवार्ड 2023″ के लिए योग्य पाया गया। जबकि शिक्षा अधिकारियों में डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को कर्मठ ,ईमानदार एवं युवा अधिकारी के रूप में अपने उत्कृष्ट कार्यकलापों की वजह से” ऑफिसर आइकन राष्ट्रीय अवार्ड 2023″ हेतु चयनित किया गया।

डॉ रेनू ने बताया कि 19 फरवरी को पूरे देश के लगभग 26 राज्यों से उच्च मानकों पर चयनित 130 शिक्षकों को इस राष्ट्रीय अवार्ड के लिए सम्मानित करने हेतु नगर निगम रुड़की के सभागार में कार्यक्रम रखा गया। जिसमें भूतपूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के प्रतिनिधि के रूप में रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल को इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ ,अंग वस्त्र महाराष्ट्र में संस्कृत में बनाई गई विशेष घड़ी, एवं स्मृति चिन्ह देते हुए कहा कि उन्होंने बहुत कम समय में पूरे देश के अधिकारियों के बीच में अपनी एक नई पहचान बना दी है, जिससे पूरे प्रदेश के अधिकारियों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

सम्मान प्राप्त करते हुए डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि सम्मान मिलने से जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है ,उन्हें प्रवक्ता रहते हुए भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए तो उन्होंने अपनी कार्यक्षमता को और अधिक बढ़ा दिया /अब इस सम्मान से उनके ऊपर बहुत अधिक जिम्मेदारी आ गई है, जिसको निभाने का वह पूरा प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खुर्जा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल वास्तव में उत्तराखंड के शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा के अधिकारियों के बीच वर्तमान में डायमंड की तरह चमक रहे हैं, आशा है इस राष्ट्रीय सम्मान से उनकी चमक भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

यहां पर राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुए सभी शिक्षकों ने एक स्वर से सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल को हार्दिक बधाई दी और उनके बताए मार्ग पर चलने की शपथ ली।

इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में राज्य संसाधन केंद्र के पूर्व निदेशक डॉ प्रिया जादू, एससीईआरटी के सहायक निदेशक केएन बिजलवान, आईएएस कोचिंग हरियाणा के डायरेक्टर परिमल कुमार, रुड़की के खंड शिक्षा अधिकारी मेराज अहमद, एससीआरटी की पूर्व उपनिदेशक डॉ पुष्पा वर्मा सहित भारतवर्ष के विभिन्न विश्वविद्यालयों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

यहां यह स्मरणीय है कि डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को प्रवक्ता रहते हुए वर्ष 2015 में राज्य का” प्रथम गवर्नर अवार्ड” उत्तराखंड ज्योतिष रत्न सहित अनेकों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है, 22 जून 2022 को उन्हें उत्तराखंड सरकार द्वारा सहायक निदेशक की जिम्मेदारी दी गई और साथ में विश्व प्रसिद्ध बद्री एवं केदार तीर्थस्थान वाले जनपद रुद्रप्रयाग एवं चमोली का विशेष प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *