साइबर ठगी का शिकार हुए 03 व्यक्तियों के खाते में साइबर सैल कोटद्वार द्वारा वापस करायी गयी रु0 45,000/- की धनराशि

पौड़ी गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, श्वेता चौबे द्वारा साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु गठित साइबर सैल द्वारा जनपद में साइबर फ्रॉड सम्बन्धी किसी भी शिकायत पर पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स विभव सैनी के पर्यवेक्षण में तत्परता से कार्य करते हुए साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों के खाते में धनराशि वापस कराए जाने एवं आम जनमानस को साइबर अपराध से सुरक्षा हेतु लगातार जागरूक करते हुए अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक- 24.08.2022 को लक्ष्मीनारायण सिंह रावत पुत्र उम्मेद सिंह रावत, निवासी-पदमपुर, कोटद्वार, जनपद पौड़ी द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा फोन कॉल कर रु0 20,000/-की धनराशि की ऑनलाइन ठगी की गयी है। साईबर सैल कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे /बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी रु0 20,000/- की सम्पूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी।जो कि आवेदक के खाते में प्राप्त हो चुकी है।

दिनांक- 30.08.2022 को आवेदक संदीप पुत्र महिपाल सिंह, निवासी-शिवपुर कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा फोन कॉल कर रु0 20,000/- की धनराशि की ऑनलाइन ठगी की गयी है । साईबर सैल कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे/बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी रु0 20,000/- की धनराशि को आवेदिका के खाते में वापस करायी गयी । जो कि आवेदक के खाते में प्राप्त हो चुकी है।

दिनांक-18.09.2022 को आवेदिक शालू, निवासी गाडी घाट, मालगोदाम के पास कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा फोन कॉल कर रु0 5,000/- की धनराशि की ऑनलाइन ठगी की गयी है। साईबर सैल कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे/बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी रु0 5,000/- की धनराशि को आवेदिका के खाते में वापस करायी गयी । जो कि आवेदिका के खाते में प्राप्त हो चुकी है।

आम जनमानस से अपील

◆ किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें।

◆ किसी को भी अपना पासवर्ड , ओटीपी , सीवीवी शेयर ना करें।

◆ अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स आफर से सम्बंधित लिंक पर क्लिक ना करें।

◆ अंजान क्यूआर कोड स्कैन ना करें।

◆ जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें।

◆ यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।

साइबर पुलिस टीम

1. निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया (प्रभारी साईबर सैल)

2. उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान

3. मुख्य आरक्षी (प्रोद) दीपक अरोडा

4. आरक्षी अरविन्द राय

5. महिला आरक्षी विमला नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *