चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस ने कसी कमर, संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे तथा लोकल इंटेलिजेंस की है पैनी नज़र

  • आगामी निकाय चुनाव 2025 को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक देहात की अगुवाई में निकाला फ्लैग मार्च
  • लाइसेंसी शस्त्र धारकों से शीघ्र शस्त्र जमा कराने हेतु पुलिस ने की अपी

रुड़की। आगामी निकाय चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के हेतु आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी रुड़की के नेतृत्व में कोतवाली रुड़की पुलिस, कोतवाली गंगनहर पुलिस और पीएसी के सहयोग से फ्लैग मार्च आयोजित किया गया।

फ्लैग मार्च मोहल्ला सिविल लाइन, बीटी गंज, सब्जी मंडी चौक, रामदयाल चौक, मच्छी चौक, सोत मोहल्ला, भारत नगर, इमली रोड, नगर निगम पुल, और पटियाला लस्सी चौक के प्रमुख क्षेत्रों से गुजरा। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने इन क्षेत्रों में आम जनता से बातचीत की और आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सहयोग की अपील की।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस /प्रशासन ने जनता से अपील कि वे चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचें। साथ ही, सभी लाइसेंसी शस्त्रधारियों से अपील की गई कि वे अपने शस्त्रों को नियमानुसार शीघ्र जमा कर दें।

इसका उद्देश्य आम जनता में सुरक्षा का माहौल बनाना और यह संदेश देना था कि पुलिस प्रशासन चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।