निर्माण कार्यो की गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्वता का विशेष ध्यान रखा जाए – आयुक्त कुमाऊँ

हल्द्वानी । 11 नवम्बर 2021

आयुक्त कुमाऊँ सुशील कुमार ने आयुक्त कैम्प कार्यालय में मण्डल के अन्तर्गत 2 करोड से अधिक की लागत से बनने वाले विभिन्न निर्माण कार्यो की समीक्षा मण्डलीय अधिकारियों के साथ की।

आयुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जो कार्य प्रारम्भ किये गये हैं उन कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि किये जा रहे कार्यो की गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्वता का विशेष ध्यान रखा जाए। आयुक्त ने कहा कि जिन कार्यो की टेण्डर प्रक्रिया होनी है उन्हे शीघ्र टेन्डर कराकर कार्य प्रारम्भ करें। उन्होने कहा कि गडडा मुक्त व पेंचवर्क के जो भी कार्य हैं उन्हे तयसमय के अनुसार पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

आयुक्त ने कहा कि अधिकारी विकास कार्यो को गम्भीरता से लें, इसमे किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नही की जायेगी।

उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश है कि मण्डल मे जो भी कार्य रूके हुये है सम्बन्ध्ति अधिकारी उच्च अधिकारियों से समन्वय कर रूके कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके उपरान्त आयुक्त ने मण्डल मे कार्यदायी सस्थाओं आरडब्लूडी, लोनिवि, पिटकुल, पीएजीएसवाई, यूपी निर्माण निगम,केएमवीएम, मण्डी परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होेने सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओ को निर्देश दिये है कि जो भी कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुके है उन्हें दिसम्बर तक पूर्ण करें। उन्होने कहा कि कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा कि वन विभाग से सम्बन्धित जो भी कार्य लम्बित है उन्हें जल्द से जल्द उच्च स्तर पर वार्ता कर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।


आयुक्त सुशील कुमार ने शहरी विकास गैस वितरण परियोजना के तहत किये जा रहे कार्यो के सम्बन्ध में जनरल मैनेजर धर्मपाल गुप्ता को निर्देश दिये है कि शहर मे जहां भी गैस पाइप लाइन बिछाई जा रही है उस दौरान पानी की पाइप लाइन एवं सीवर लाइन प्रभावित हो रही है उसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा इसके लिए जलसंस्थान, नगर निगम, वन व लोनिवि से समन्वय कर कार्य करें। उन्होने कहा शहर के हीरानगर, आवास विकास, मेेडिकल कालेज हल्द्वानी और अन्य आवासीय क्षेत्रों मेे घर-घर जाकर सर्वे कर और कार्यो मे तेजी लायें।

विज्ञापन-

आगे पढ़ें….

कार्यो की गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्वता का विशेष ध्यान रखा जाए

उन्होने कहा कि कार्यो को पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्वता का विशेष ध्यान रखा जाए और साथ ही नैनीताल शहर मे भी गैस पाइप लाइन बिछवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने जीएम धर्मपाल को निर्देश दिये कि वे सचिव विकास प्राधिकरण से समन्वय कर गैस प्लांट लगाने हेतु भूमि का चयन करें ताकि जल्द से जल्द प्लांट स्थापित हो सके और लोगों को गैस का शीघ्र लाभ मिल सकें। आयुक्त ने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी संयुक्त रूप से समय-समय पर कार्यो का निरीक्षण भी करना सुनिश्चित करें।

बैठक में सचिव विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय,मुख्य अभियन्ता पीएमजीएसवाई एच के खतीयार, पीडब्लूडी डीके यादव, ओम प्रकाश, एसई लोनिवि पीएस नबियाल,राजेन्द्र सिह, अधिशासी अभियन्ता जलसंस्थान एसके श्रीवास्तव,जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन,उप निदेशक अर्थसंख्या राजेन्द्र तिवारी के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *