हरिद्वार “कोतवाली शहर पुलिस” द्वारा 5 वर्षो से फरार ₹25000 का इनामी गिरफ्तार
हरिद्वार । दिनांक 16.07.2018 को वादी सतवीर सिंह अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग लक्सर हरिद्वार ने तहरीर दी की एसके फर्म्स द्वारा लक्सर क्षेत्र में निर्माण कार्य को लेकर 7.31 लाख के फर्जी एफडीआर बनाकर टेंडर के लिए निवेदन किया गया जिस पर विभाग द्वारा दस्तावेजों की जांच की गई तो फार्म द्वारा जारी दाखिल किए गए एफडीआर फर्जी पाए गए। जिस पर अधिशासी अभियंता द्वारा एसके फर्म के भागीदार इस्तकार अली एवम कुंवर तस्सबुर अली के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
विवेचना के दौरान अभियुक्त इश्तेकार को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है परंतु तस्सवुर अली लगातार पिछले चार-पांच वर्षों से फरार चल रहा था। तमाम विवेचक बदलते रहे परन्तु तस्सवुर अली का कुछ पता नहीं चल पाया और लगातार फरार रहा।
मुकदमा काफी समय से लंबित होने के कारण इसकी मॉनिटरिंग पीएचक्यू स्तर से की जा रही थी। विवेचना में पाया कि अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो लगातार अपने रहने के ठिकाने बदल कर रहता है जिससे पुलिस उसको ना पकड़ पाए परंतु अभियुक्त की तलाश में गहन सुरागरसी पतारसी एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि अभियुक्त वर्तमान में मुजफ्फरनगर के खतौली इलाके में छिपा हुआ है जिस पर तुरंत पुलिस टीम द्वारा दबिश देते हुए हुए अभियुक्त को आज मुजफ्फरनगर खतौली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पर 25000 का इनाम है।
नाम पता अभियुक्त
कुंवर तसव्वर अली पुत्र इंशाल्लाह निवासी ग्राम केली थाना दौराला जनपद मेरठ हाल निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना खतौली मुजफ्फरनगर उ0प्र0
पुलिस टीम
वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल चौहान
कॉन्स्टेबल संजय
कांस्टेबल मुकेश