उत्तरकाशी में पुलिस ने होटल/ढाबों व दुकानों पर चलाया चैकिंग अभियान, 4 लोगों के किये पुलिस एक्ट में चालान
उत्तरकाशी । अमर उजियारा संवाददाता – एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के दिशा-निर्देशन में ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है, युवाओं को नशे से दूर रखने, नशे के प्रति समाज को जागरुक करने एवं अवैध नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के प्रति लगातार उनके निर्देशन में चैकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं।
कमल कुमार लुण्ठी, प्रभारी निरीक्षक मनेरी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मनेरी क्षेत्र के होटल,ढाबा एवं पान-मसाला, बीड़ी तम्बाकू आदि विक्रेताओं की दुकानों पर चैकिंग अभियान चलाया गया ।
चैकिंग के दौरान होटल शराब पीने व पिलाने वाले 04 लोगों के पुलिस एक्ट में चालान किये गये। तथा सभी को बताया गया कि अवैध नशे का कारोबार करने/ होटल/ढाबों में शराब पीने व पिलाने वालों के प्रति लगातार चैकिंग अभियान चलाया जायेगा, यदि किसी भी दुकानदार या होटल/ढाबों में ऐसी गतिविधि पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।