शिक्षा विभाग में सहायक निदेशक बनने पर डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल का नव चेतना हाई स्कूल में हुआ भव्य स्वागत

देहरादून, अमर उजियारा संवाददाता

हाल ही में सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में शैक्षणिक संवर्ग से प्रशासनिक संवर्ग मे सेवा स्थानांतरण देकर सहायक निदेशक बनाए गए डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल का आज नव चेतना हाई स्कूल में भव्य स्वागत किया गया।

स्वागत समारोह में उन्हें अंग वस्त्र फूल माला और स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए विद्यालय के संस्थापक एवं प्रबंधक पत्रकार अनिल नवानी ने कहा कि हमारे सामने ही डॉक्टर घिल्डियाल राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित होकर वर्ष 2006 में संस्कृत प्रवक्ता के रूप में स्थानीय राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल में कार्यभार ग्रहण किए थे, यह बड़े गौरव का विषय रहा विद्यालय कि उनके उच्च कोटि के शिक्षण एवं साथ-साथ सामाजिक कार्यों मैं बढ़-चढ़कर भागीदारी करने की वजह से उन्हें 2015 में माध्यमिक शिक्षा में राज्य के “प्रथम गवर्नर अवार्ड” से सम्मानित किया गया तो दूसरी तरफ सटीक भविष्यवाणियों के लिए उत्तराखंड ज्योतिष रत्न ,ज्योतिष विभूषण ,उत्तराखंड संस्कृत गौरव और ज्योतिष वैज्ञानिक जैसे महत्वपूर्ण सम्मान से तत्कालीन सरकारों द्वारा सम्मानित किया गया।

अब वर्तमान सरकार ने उन्हें उनकी योग्यता को देखते हुए प्रशासनिक संवर्ग मे लाकर सहायक निदेशक बनाया है ,जो पूरे ऋषिकेश क्षेत्र के लिए बहुत गौरव का विषय है नव चेतना हाई स्कूल का पूरा विद्यालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

सम्मानित होने पर सहायक निदेशक डॉ घिल्डियाल ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि अंग्रेजी शिक्षा के साथ-साथ संस्कृत में भी प्राथमिक शिक्षा प्रदान की जाए ऐसा प्रस्ताव सरकार के सामने रखने का प्रयास किया जाएगा क्योंकि संस्कृत को यदि मजबूत करना है ,तो प्राथमिक स्तर पर उसको लाना होगा जबकि अभी तक सातवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही संस्कृत विद्यालयों में प्रवेश होता है, उन्होंने आज विशिष्ट सम्मान प्रदान करने के लिए नवचेतना विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय में जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिन का विधिवत शुभारंभ भी मुख्य अतिथि के रूप में सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने किया उन्होंने विद्यालय के माध्यम से संपूर्ण प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नव चेतना विद्यालय में अंग्रेजी शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक शिक्षा भी प्रदान की जा रही है जो समाज के लिए बहुत मील का पत्थर साबित होगी और भविष्य में यही विद्यालय प्राथमिक संस्कृत शिक्षा का केंद्र भी शीघ्र बनेगा।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य नीलम नवानी, संगीत अध्यापिका अर्चना पांडे, शिक्षिका रुचि भट्ट, वंदना, ज्योति आदि उपस्थित थे।


अमर उजियारा ब्रेकिंग- डॉक्टर मनमोहन सिंह चौहान पंतनगर विश्विद्यालय के कुलपति नियुक्त

 

अंग्रेजों से आजाद हो गए हैं, मन से गई न गुलामी – डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तिथि को लेकर लोगों में असमंजस को दूर करने के लिए आचार्य चंडी प्रसाद घिल्डियाल दे सकते हैं बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *