अशरफ गनी ने छोड़ा देश, अफगानिस्तान पर तालिबान ने किया कब्जा
काबुल । 15 अगस्त 2021
अफगानिस्तान पर तालिबान ने पूरा कब्जा जमा लिया है। इसी बीच राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ने की खबर आई है। फेसबुक के माध्यम से अशरफ गनी ने देश छोड़ने की पुष्टि की है। अशरफ़ गनी ने कहा है कि देश छोड़ने का फैंसला उन्होंने देश हित मे किया है, अगर वह देश मे रहते तो सैकड़ों लोग उनके समर्थन में तालिबान से लड़ने के लिए आते और उनकी जान जा सकती थी।