उद्यमिता जागरूकता के तहत छात्रों को दी केंद्रीय क्षेत्र की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी

रामनगर । पीएनजी महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के संयोजन में उद्यमिता जागरूकता पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो.एम.सी पाण्डे एवं एमएसएमई हल्द्वानी के निदेशक एस.सी.काण्डपाल ने संयुक्त रूप से किया।

आयोजन सचिव व कैरियर काउंसलिंग समन्वयक डॉ.अनुराग श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। बतौर मुख्य वक्ता एमएसएमई निदेशक एस.सी.काण्डपाल ने छात्र छात्राओं को उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम के तहत केंद्र क्षेत्र की महत्वपूर्ण योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की जिसके अंतर्गत योजनाओं हेतु आवेदन के तरीके के विषय में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। उन्होंने ऋण एवं वित्तीय सहायता, क्रेडिट लिंक सब्सिडी,इन्फ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट,कौशल विकास एवं प्रशिक्षण आदि के विषय में विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया।

एमएसएमई सहायक निदेशक पुष्कर सिंह बिष्ट ने विद्यार्थियों को प्रौद्योगिकी उन्नयन के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम योजनाएं, राष्ट्रीय उद्यमशीलता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान, बौद्धिक संपदा अधिकारों पर जागरूकता आदि के विषय में बताया।उपनिदेशक अमित मोहन ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अपना खुद का उद्योग रोजगार शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से मिलने वाले लोन एवं सब्सिडी के विषय में बताया।अन्त में प्राचार्य प्रो.पाण्डे ने विद्यार्थियों को पेटेंट,ट्रेडमार्क व उत्पाद के मानकीकरण के सम्बन्ध में बताया।कार्यक्रम में प्राध्यापक एवं अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *