उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बेरोजगारों को 5000 रूपये बेरोजगारी भत्ता और रोज़गार की गारंटी
बिग ब्रेकिंग-
300 यूनिट फ्री बिजली की गारंटी के बाद केजरीवाल का हल्द्वानी में दूसरा धमाका
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बेरोजगारों को 5000 रूपये बेरोजगारी भत्ता और रोज़गार की गारंटी
हल्द्वानी/देहरादून। (अमर उजियारा ब्यूरो)
पिछले कुछ दिनों में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को संजीवनी देने के लिए दो चक्कर देहरादून आ चुके आप मुखिया एवं दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल आज़ रविवार को कुमाऊं मंडल के प्रमुख शहर हल्द्वानी पहुंचे।
यहां आप पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
यहां पत्रकार वार्ता में केजरीवाल ने आज़ उत्तराखंड की जनता को लुभाने के लिए दूसरा बड़ा धमाका किया। केजरीवाल ने कहा कि आप की सरकार बनने पर उत्तराखंड के बेरोजगारों को पांच हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता और रोज़गार की गारंटी दी जायेगी। बता दें इससे पहले केजरीवाल तीन सौ यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी भी दे चुके हैं। केजरीवाल ने दोहराया कर्नल अजय कोठियाल आप की ओर से उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे।
अरविन्द केजरीवाल ने कहा, उत्तराखंड में जो 21 वर्षों में भ्रष्टाचार हुआ है उसे 21 महीनों में दूर किया जाएगा।
इस मौके पर कुमाऊं मंडल की विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे।
केजरीवाल की अगवानी के लिए कर्नल अजय कोठियाल, भूपेश उपाध्याय, समित टिक्कू, एसएस कलेर समेत पार्टी के विभिन्न वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।