राज्य के प्रत्येक जनपद में दो -दो संस्कृत ग्राम बनाए जाएंगे जिनमें आंगनबाड़ी की तर्ज पर संस्कृत पढ़ाई जाएगी – धन सिंह रावत

देहरादून, अमर उजियारा संवाददाता

उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद में दो संस्कृत ग्राम बनाए जाएंगे जिन में आंगनबाड़ी की तर्ज पर संस्कृत पढ़ाई जाएगी। उसके लिए बाकायदा ग्राम स्तर पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी।

उपरोक्त विचार राज्य के प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने व्यक्त किए। वह आज दून विश्वविद्यालय के सभागार में पूरे राज्य के शासकीय अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालयों महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रबंधकों एवं पूरे राज्य के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक मे बोल रहे थे।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह प्रत्येक 100 दिन में एक समीक्षा बैठक करेंगे और पहली बैठक में जो बिंदु तय किए गए उनकी समीक्षा करेंगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक साथ बिठाकर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि संस्कृत विद्यालयों में बहुत सारी समस्याएं खड़ी है, परंतु धीरे-धीरे उन सब का समाधान ढूंढ लिया जाएगा और जो शिक्षकों कर्मचारियों के हित में एवं राज्य की वित्तीय स्थिति के अनुरूप होगा उसका पालन किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित सचिव आईएएस चंद्रेश यादव ने कहा कि शासन द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों के तहत जो भी कार्य नियम संगत होंगे उन्हें तत्काल पूरा किया जाएगा जो थोड़ा भी नियम से हटकर पूर्व में किए गए होंगे उनकी समीक्षा करने के बाद रास्ता निकाला जाएगा।

संस्कृत शिक्षा निदेशक एसपी खाली ने कहा कि निदेशालय प्रत्येक शिक्षक एवं कर्मचारी के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है परंतु नियमों के अधीन रहकर ही प्रत्येक कार्य किया जाएगा।

समीक्षा बैठक का संचालन करते हुए सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि पहली बार किसी शिक्षा मंत्री और सचिव ने इस प्रकार की पहल की है, कि शासन प्रशासन एवं शिक्षकों और कर्मचारियों को आमने-सामने बिठाकर समस्याओं का समाधान ढूंढने का प्रयास किया गया है और इस प्रकार के प्रयासों से ही उत्तराखंड जैसे विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले प्रदेश मे शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सकता है जिसका प्रयास शिक्षा मंत्री एवं सचिव द्वारा किया जा रहा है।

इससे पूर्व समीक्षा बैठक का शुभारंभ शिक्षा मंत्री एवं संस्कृत शिक्षा सचिव ने दीप प्रज्वलित करके किया पूरे राज्य से आए हुए प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों ने निदेशक के माध्यम से शिक्षा मंत्री और सचिव को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया ,बैठक में सचिव चंद्रेश यादव का चयन देश के 46 आईएएस अफसरों मे होने पर जिनको केंद्र सरकार द्वारा केंद्र में संयुक्त सचिव बनाया जा रहा है प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके लिए सामूहिक स्वस्तिवाचन सहायक निदेशकों पद्माकर मिश्रा एवं डॉक्टर बाजश्रवा आर्य के निर्देशन में किया गया।

इस राज्य स्तरीय बैठक में अशासकीय सहायता प्राप्त शिक्षक संगठन के अध्यक्ष आचार्य राम भूषण बिजलवान, प्रबंधकीय शिक्षक संगठन के अध्यक्ष डॉ जनार्दन कैरवान, सहित अनेक प्राचार्य एवं प्रबंधकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *