बैंक में कूटकरण कर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने झारखण्ड से धर दबोचा

रुद्रप्रयाग। दिनांक 28 अक्टूबर 2024 कोतवाली रुद्रप्रयाग में वादी वीरेंद्र कुमार सिंह, उपनिदेशक/ज्येष्ठ खान अधिकारी, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग रुद्रप्रयाग ने कोतवाली रुद्रप्रयाग पर तहरीर दी गयी थी कि उनके विभागीय खाते में मोबाइल नम्बर बदले जाने हेतु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैंक ऑफ इण्डिया में प्रार्थना पत्र दिया गया था। ताकि खनन विभाग के इस खाते से धोखाधड़ी से अभियुक्त द्वारा पैसे निकाले जा सकें। शिकायतकर्ता की तहरीर पर कोतवाली रूद्रप्रयाग पर मुकदमा (कूटकरण कर धोखाधड़ी करने विषयक) पंजीकृत किया गया।

किसी भी सरकारी विभाग के खाते में सेंधमारी करने के प्रयास करने विषयक गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने इस अभियोग के अनावरण हेतु सम्बन्धित विवेचक एवं एसओजी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा स्वयं उनके द्वारा सम्बन्धित विवेचक के स्तर से की जा रही कार्यवाही का पर्यवेक्षण किया गया।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी। परिणाम स्वरूप जनपद पुलिस के स्तर से कई सीसीटीवी फुटेज, एटीएम, होटल धर्मशाला एवं इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से इस अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त उसके वर्तमान निवास स्थल से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त के कब्जे से 01 रेडमी, 01 आईफोन तथा 03 सिम कार्ड, एचडीएफसी का 01 एटीएम कार्ड बरामद किये गये हैं।

उक्त अभियुक्त को सबडिविजनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट चांडिल, जिला सराईकेला खरसावां के न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड पर जनपद रुद्रप्रयाग लाया गया है, अभियुक्त को जनपद में न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का विवरणः

अमित कुमार पुत्र स्व0 राम सिंह उपाध्याय, निवासी सरैया, थाना गोविन्दगंज, जिला पश्चिमी चम्पारण, बिहार हाल पता ई.एफ.-16, इवोनी स्ट्रीट, आशियाना वुडलैंड, थाना चांडिल, जिला सराईकेला खरसावां राज्य झारखण्ड।

पुलिस टीम का विवरण

  • उपनिरीक्षक रणजीत खनेड़ा कोतवाली रुद्रप्रयाग (विवेचक)
  • उपनिरीक्षक मुकेश डिमरी, प्रभारी एसओजी रुद्रप्रयाग
  • आरक्षी विनय एसओजी रुद्रप्रयाग
  • आरक्षी रविन्द्र एसओजी रुद्रप्रयाग

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने इस अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार नगद पारितोषिक प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है।