पीएनजी रा०स्ना० महाविद्यालय में “अंतरिक्ष के रहस्यों पर चर्चा” टॉपिक पर वेबिनार हुई

रामनगर  । 18 जुलाई 2021

पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में भूगोल विभाग द्वारा आयोजित व्याख्यानमाला के तीसरे दिन विद्यार्थियों ने अन्तरिक्ष की गत्यात्मकता की संकल्पना के विषय में ज्ञान प्राप्त किया।भूगोल विभाग स्कूल ऑफ बेसिक साईंसेज केन्द्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा महेन्द्रगढ़ ने अन्तरिक्ष की संकल्पना की गत्यात्मकता पर मुख्य वक्ता डॉ.खैराज द्वारा प्रकाश डाला गया। व्याख्यानमाला के तृतीय दिवस का शुभारंभ कार्यक्रम संरक्षक प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पाण्डे ने किया। भूगोलविद प्रो.बी.आर. पन्त प्राचार्य एम.बी.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी ने व्याख्यानमाला की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों से सक्रिय प्रतिभाग कर ज्ञानार्जन करने की अपेक्षा की।
आयोजन सचिव डॉ.डी.एन. जोशी ने समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए मुख्य वक्ता का परिचय प्रस्तुत किया।

मुख्य वक्ता डॉ.खैराज ने व्याख्यान की शुरुआत सृष्टि के सृजन से की और वेद पुराणों में भी सृष्टि के सृजन से संबंधित तथ्यों को बताते हुए समय और स्थान की महत्ता पर प्रकाश डाला। ब्रह्माण्ड रचना, उत्पत्ति, वायु, अवस्थिति,क्षेत्रीय संगठन,मापक की संकल्पना सहित अंतरिक्ष के विभिन्न आयामों के विषय में सारगर्भित जानकारी प्रदान की कि किस प्रकार वर्तमान में अंतरिक्ष में नित्य नवीन शोध कार्य किए जा रहे हैं।

अन्त में सह आयोजन सचिव डॉ.अनुराग श्रीवास्तव ने मुख्य वक्ता सहित अतिथियों एवं समस्त प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर रामनगर महाविद्यालय से संयोजिका व विभाग प्रभारी श्रीमती अभिलाषा कन्नौजिया, डॉ.आर.डी.सिंह, डॉ.आर.एस.कनौजिया, डॉ. अनीता जोशी, डॉ.धर्मेंद्र तिवारी, डॉ.जगमोहन नेगी,डॉ.सुमन कुमार, श्रीमती कुसुम गुप्ता, डॉ.अजय सक्सेना, डॉ.धीरेंद्र सिंह, डॉ.पी.सी.पालीवाल, डॉ.दीपक खाती, डॉ.शिप्रा पन्त, लेफ्टिनेंट (डॉ.)कृष्णा भारती, डॉ.ममता जोशी, डॉ.जे.पी.त्यागी, भावना मेहरा, रश्मि जोशी सहित उत्तराखंड राजकीय महाविद्यालयों से डॉ.निर्मला लोहनी,डॉ.शैलेन्द्र कुमार सिंह,डॉ.बृजेश कुमार जोशी डॉ.रजनी शर्मा, डॉ.तौफीक अहमद, डॉ.सी.पी.वर्मा, डॉ.सुमन पाण्डे,डॉ.कमला बोरा, डॉ.पूनम शाह, डॉ.पुष्पा व अन्य महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के शिक्षक,शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। अत्यंत उत्साह व एकाग्रता से प्रतिभाग करने वाले बाल विद्यार्थी मनुजेंद्र जोशी की सभी ने सराहना व प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *