पीसीएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज मुख्यमंत्री से बीजापुर अतिथि गृह में की मुलाकात
देहरादून । 6 जुलाई 21
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से आज बीजापुर अतिथि गृह में पीसीएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई देने के साथ ही अपने संवर्ग की सेवा संबंधी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीसीएस अधिकारियों की सेवा संबंधी विभिन्न समस्याओं के संबंध में विचार किया जाएगा। उन्होंने पीसीएस कैडर के अधिकारियों से अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर ढ़ंग से किये जाने की अपेक्षा की।