कुर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद, देहरादून में होली मिलन व हिन्दू नवसंवत्सर के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ विधिवत आगाज
देहरादून । आज देहरादून के कांवली रोड स्थित कुर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद में होली मिलन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम आज दोपहर 3 बजे विधिवत प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगायन, नृत्य व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि:- सुश्री बीना भट्ट निदेशक,संस्कृति निदेशालय देहरादून
विशिष्ट अतिथि:- श्री अशोक विंडलास एम0डी0 विंडलास बायोटेक लि0 देहरादून
कार्यक्रम अध्यक्ष:- श्रीमती मीरा तिवारी से0नि0 निदेशक वाडिया इंस्टीट्यूट देहरादून
भव्य होली मिलन के आकर्षक कार्यक्रम
●रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
●महिलाओं की बैठकी होली
●वार्षिक पत्रिका एवं वार्षिक पंचांग (कैलेण्डर) का लोकार्पण
●पद्मश्री डॉ0 माधुरी बर्थवाल जी का सम्मान
समारोह के बाद आलू के गुटखे रायता चटनी चाय गुझिया का वितरण किया जाएगा।