सहायक शिक्षा निदेशक के सख्त तेवरों से शिक्षकों एवं कर्मचारियों में हड़कंप
- सहायक निदेशक ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण
- ऑफिसर के सख्त तेवरों से शिक्षकों एवं कर्मचारियों में हड़कंप
देहरादून, अमर उजियारा संवादाता
सहायक निदेशक शिक्षा डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने आज ऋषिकेश क्षेत्र के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया, और प्रधानाचार्य हों तथा प्रबंधकों को कई महत्वपूर्ण आदेश दिए।
सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल आज अचानक तीर्थ नगरी पहुंचे और सीधे बाबा काली कमली संस्कृत महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया, उन्होंने बायोमेट्रिक मशीन और शिक्षकों की दैनंदिनी का विशेष रूप को विशेष रूप से देखा और प्रधानाचार्य और प्रबंधकों की बैठक करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके बाद वे चंद्रभागा पुल के पास वेद महाविद्यालय पहुंचे जहां पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार उनियाल ने अपने पूरे शिक्षकों एवं कर्मचारियों सहित पहली बार विद्यालय में पहुंचने पर अपने अधिकारी का पुष्पगुच्छ एवं शॉल देकर स्वागत किया।
विद्यालय स्टाफ की बैठक में डॉक्टर घिल्डियाल ने कहा कि समय पर आना और जाना शिक्षक का कर्तव्य है इसके लिए बायोमेट्रिक मशीन आवश्यक कर दी गई है साथ ही हम क्या पढ़ा रहे हैं इसकी जांच के लिए शिक्षकों को दैनंदिनी आवश्यक रूप से बनानी है जिसका प्रधानाचार्य समय-समय पर निरीक्षण करेंगे और सभी उच्च अधिकारी कभी भी औचक निरीक्षण करके इन सब चीजों का निरीक्षण कर सकते हैं।
श्री भरत मंदिर संस्कृत महाविद्यालय में उन्होंने सबसे पहले भरत भगवान के मंदिर में पूजा अर्चना की और फिर विद्यालय की कक्षाओं का सिलसिलेवार निरीक्षण कर कार्यालय अभिलेखों एवं परीक्षा संबंधी अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया, संपर्क करने पर सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि लगभग सभी विद्यालयों में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद पाई गई किसी भी विद्यालय में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई है जहां कोई कमी देखी गई है तो प्रधानाचार्य एवं मैनेजर को भविष्य के लिए अलर्ट कर दिया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक निदेशक रात्रि विश्राम श्री नेपाली संस्कृत महाविद्यालय के गेस्ट हाउस में कर रहे हैं वह कल( आज )भी तीर्थ नगरी के कई विद्यालयों और महाविद्यालयों का निरीक्षण करेंगे।