सीडीओ अल्मोड़ा ने ली जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केन्द्र हेतु गठित जिला प्रबन्धक टीम एवं अन्य सदस्यों की बैठक

अल्मोड़ा। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी की अध्यक्षता में जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केन्द्र हेतु गठित जिला प्रबन्धक टीम एवं अन्य सदस्यों की बैठक विकासभवन आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के संचालन एवं रिक्त पदों में भर्ती कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में दिव्यांग जनों का समुचित डेटा बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी दिव्यांग ऐसा न हो, जिसकी जानकारी विभाग में न हो। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार समय समय पर समिति की बैठके हों, इसके लिए तैयारियां की जाएं।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी पंत, प्राचार्य सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एंव शोध संस्थान सीपी भैंसोड़ा, जिला कार्यकम अधिकारी पीतांबर प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेंद्र सिंह, रेड कास सोसाइटी से मनोज सनवाल, संचालक जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र एंव मंगलदीप विद्या मंदिर स्कूल, खत्याड़ी के सचिव उपस्थित रहे।