सहायक निदेशक सीपी घिल्डियाल 6 अक्टूबर से दो जनपदों के भ्रमण पर

देहरादून, 4 अक्टूबर 2022, अमर उजियारा संवाददाता

शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल का 1 सप्ताह का दो जनपदों का भ्रमण कार्यक्रम जारी हो गया है।

अनुमानित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार डॉक्टर घिल्डियाल 6 अक्टूबर से रुद्रप्रयाग एवं चमोली जनपद के विद्यालयों के निरीक्षण पर आ रहे हैं इस दौरान वे 7 अक्टूबर को श्री 108 सच्चिदानंद संस्कृत महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में संस्कृत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यो की बैठक लेंगे। उसमें आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे दूसरे दिन चमोली जनपद में श्री बद्री संस्कृत महाविद्यालय डिममर, संस्कृत महाविद्यालय कमेड़ा का निरीक्षण कर रात्रि विश्राम गेस्ट हाउस जोशीमठ में करेंगे। संभवतः 9 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर भगवान बद्री विशाल के दर्शन करेंगे 10 अक्टूबर को वेद संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ मे पूरे जनपद के प्राचार्यो की बैठक लेंगे लगभग 1 सप्ताह के इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उनका जिला मुख्यालय गोपेश्वर एवं मंडल में भी भ्रमण का कार्यक्रम रखा गया है।

सहायक निदेशक के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए रुद्रप्रयाग एवं चमोली जनपद में शिक्षा जगत में काफी सकारात्मक हलचल देखने को मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *