घर में हुई चोरी का गैरसैंण पुलिस ने किया खुलासा, चोरी किये गए माल की हुई शत प्रतिशत बरामदगी

25 जुलाई 2021 । चमोली

दिनांक 24/7/ 2021 को वादी श्री बलवीर लाल पुत्र अवतारी लाल ग्राम गडोली तहसील व थाना गैरसैंण द्वारा थाना गैरसैण में आकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर से चांदी की ज्वेलरी, मोबाइल फोन मोटो कंपनी का व होम थिएटर, स्पीकर ब्राइटर कंपनी के चोरी किए जाने के संबंध में तहरीर दी।

सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष गैरसैंण श्री सुभाष जखमोला द्वारा पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान महोदय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग श्री विमल प्रसाद महोदय के पर्यवेक्षण में थाना गैरसैंण पर मुकदमा अपराध संख्या 22 / 21 धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात में पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उप निरीक्षक नरेंद्र कोठियाल को सुपुर्द की गयी।

विवेचना में दिनांक 24/07/2021 को मुखबिर की सूचना पर लंकाधार गधेरे के पास अभियुक्त दीपक पवार पुत्र-वीरेंद्र सिंह पवार, निवासी-ग्राम ग्वाड मल्ला थाना गैरसैण जिला चमोली, उम्र-18 वर्ष को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी किये गए पूरे सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।

आज दिनांक 25/7/2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष अभियुक्त दीपक पवार को मय बरामद माल के पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

बरामद माल का विवरण

1- एक होम थिएटर ,चार स्पीकर, एक रिमोट ब्राइटर कंपनी
2-एक फोन मोटो कंपनी का
3-एक जोड़ी पायल सफेद धातु
4- एक मंगलसूत्र सफेद धातु ।

पुलिस टीम

1- सुभाष चंद्र ज़खमोला थानाध्यक्ष गैरसैण
2- उप निरीक्षक नरेंद्र कोठियाल
3- कांस्टेबल रविंद्र सिंह
4- कॉन्स्टेबल सलमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *