शिक्षा विभाग में उत्तराखंड के प्रथम गवर्नर अवार्डेड प्रवक्ता डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने राज्य स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रमों का किया शुभारंभ

देहरादून / ऋषिकेश । उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कई किस्म के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया शिक्षा क्षेत्र में राज्य के प्रथम गवर्नर अवार्डेड प्रवक्ता डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने विविध कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।

ऋषिकेश नगर निगम द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में वरीयता स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य का विकास भी मैराथन दौड़ की तरह होना चाहिए हम सब को यह विचार करना चाहिए कि क्या वास्तव में हमने जिस राज्य की संकल्पना करने के लिए आंदोलन किया था वह साकार भी हो रहा है अथवा नहीं यदि सभी नागरिक ईमानदारी से इस तथ्य पर विचार करते हुए राज्य के विकास में भागीदारी निभाएंगे तो निश्चित रूप से यह राज्य एक दिन भारत के नक्शे पर अलग दिखाई देगा।

शिक्षा ज्योतिष एवं पर्यावरण संबंधी कार्यक्रमों का शुभारंभ करते हुए शिक्षाविद डॉक्टर चंडी प्रसाद ने विभिन्न स्थानों पर कहा कि किसी भी राज्य के विकास में शिक्षा का सर्वोच्च स्थान होता है और शिक्षक उसकी मुख्य भूमिका में होता है इसलिए शिक्षकों की जिम्मेदारी बहुत अधिक है क्योंकि पूरे राज्य के भाग्य विधाता छात्र-छात्राओं का निर्माण शिक्षकों द्वारा विद्यालयो में किया जा रहा है।

ज्योतिष अध्यात्म और पर्यावरण संबंधी कार्यक्रमों का मुख्य अतिथि के रुप में शुभारंभ करते हुए डॉक्टर चंडी प्रसाद ने कहा कि

ज्योतिष जहां भूत भविष्य और वर्तमान के साथ में तालमेल बिठाते हुए मार्गदर्शन करता है वही धर्म और अध्यात्म हमें जीवन जीने की कला सिखाता है और पर्यावरण उसकी शुद्धता का ध्यान रखता है इसलिए इन क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोग भी राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं उन्होंने कहा कि विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं इस क्षेत्र में बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकती है।

डॉ सीपी घिल्डियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *