भगत ने जंतवाल गाँव व सूर्यागांव का किया दौरा
हल्द्वानी । 15 जुलाई 2021
कैबिनेट मंत्री श्री बंशीधर भगत गुरुवार को कालाढुंगी विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्र जंतवाल गाँव एवं मल्ला सूर्या गांव के क्षेत्रवासियों से मुलाकात करने पहुँचे। जहाँ उन्होंने क्षेत्रवासियों की माँग पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से वार्ता कर 2 कि.मी शेष कच्चे मार्ग के निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, साथ ही जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता को मौके पर बुलाकर पेयजल संबंधित समस्याओं का निराकरण करने को कहा।
श्री भगत ने सूर्यागाँव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया और वहाँ के शिक्षकों की सराहना करते हुए बताया कि उक्त विद्यालय जिले का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है। श्री भगत ने ग्रामीणों से कोविड वैक्सीनेशन करने हेतु अनुरोध किया साथ ही कोरोना रक्षक किट का वितरण भी किया।
उक्त कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष श्री नवीन भट्ट, जिला महामंत्री कमल नयन जोशी, मंडल मंत्री कमल जंतवाल, शक्ति केंद्र संयोजक शक्ति सिंह सूर्या, बूथ अध्यक्ष भागवत सिंह सूर्या व प्रकाश सिंह जंतवाल, ग्राम प्रधान दोगड़ा दीपांशु जीना, आन सिंह जंतवाल, हीरा सिंह जंतवाल, विपिन पांडेय, मोहन सिंह जंतवाल, संदीप गोस्वामी, बालम सिंह सूर्या, पंकज सूर्या समेत समस्त क्षेत्रवासी व कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।