बालावाला: समर्थन और उत्साह के साथ चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

देहरादून (विश्वजीत सिंह)। आज बालावाला में पार्षद प्रत्याशी प्रशांत खरोला के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन माननीय विधायक बृज भूषण गैरोला व भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल द्वारा किया गया। इस आयोजन में पांच सो से अधिक महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपना समर्थन व्यक्त किया।

उद्घाटन समारोह में प्रशांत खरोला ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “अब मैं प्रत्याशी नहीं, बल्कि कमल का फूल ही हमारा प्रत्याशी है। इसलिए मेयर और पार्षद दोनों के लिए आप सभी कमल के फूल पर वोट करें।”

कार्यक्रम के पश्चात समर्थकों की टोली ने पूरे जोश और उत्साह के साथ घर-घर जाकर प्रचार शुरू किया। स्थानीय जनता के बीच सकारात्मक ऊर्जा और समर्थन का माहौल देखने को मिला।

इस मौके पर बालावाला क्षेत्र में चुनावी गतिविधियों की शुरुआत को लेकर भारी उत्साह देखा गया।