बालावाला में भारतीय जनता पार्टी की निकाय चुनाव को लेकर हुई संगठनात्मक बैठक

देहरादून / बालावाला (विश्वजीत सिंह) । बालावाला में भारतीय जनता पार्टी की निकाय चुनाव को लेकर संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सभी पार्षद प्रत्याशियों ने भाग लिया। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, और वरिष्ठ नेता एस.पी. सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की।

प्रत्याशियों की उपस्थिति:

  • बालावाला 98: प्रशांत खरोला
  • नथवावाला 100: स्वाति डोभाल
  • नवादा 96: वीरेंद्र वालिया
  • नत्थपुर 94: मेहरबान भंडारी
  • नत्थपुर 95: रवि गुसाईं
  • हरावाला 97: विनोद कुमार
  • नकरौंदा 99: राहुल कुमार

बैठक का संचालन मंडल महामंत्री अनूप डोभाल और वरिष्ठ नेता गिरीश जोशी ने किया। इसमें मंडल के सभी पदाधिकारी और शक्ति केंद्र संयोजक भी उपस्थित रहे।

विशेष उपस्थिति:

  • पूर्व राज्य मंत्री: कमला बगवाड़ी,
  • जीएमवीएन पूर्व डायरेक्टर: पुष्पा बर्थवाल,
  • मंडल प्रभारी: आनंद कुमार,
  • जिलामंत्री: पुष्पा प्रजापति,मीडिया प्रभारी: विश्वजीत सिंह

अन्य प्रमुख नेताओं में रेखा भट्ट,राहुल पंवार, पियूष डंगवाल, विवेक उनियाल,विवेक सिंह,सूरज पंवार (रफ्तार), धनवीर सिंह राणा, और अभिषेक मौर्य शामिल रहे।

यह बैठक निकाय चुनावों की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी।