एसपी बागेश्वर की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में हुआ मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी का आयोजन

  • ड्यूटी के दौरान नशे का सेवन करने वाले अधिकारी/कर्मचारी को बख्शा नहीं जायेगा
  • उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 07 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
  • साइबर पीड़ितों की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही के दिये निर्देश

बागेश्वर (विश्वजीत सिंह)। आज चन्द्रशेखर घोडके, एसपी बागेश्वर द्वारा सीओ बागेश्वर अंकित कंडारी की उपस्थिति में पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों/ शाखा प्रभारियों व अन्य अधिकारी /कर्मगणों का सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी ली गयी जिसमें सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

सम्मेलन के दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों/ शाखाओं से आये हुए सभी अधिकारी/ कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई एवं बताई गयी समस्याओं का मौके पर ही उचित निस्तारण किया गया।

मासिक गोष्ठी में उपस्थित कार्मिको को अपना कार्य पूर्ण मनोभाव और जिम्मेदारी के साथ करने एवं सामुदायिक पुलिसिंग को प्रभावी करने हेतु निर्देशित किया गया ।

आगामी थर्टी फर्स्ट/नव वर्ष, नगर निकाय चुनाव एवं उत्तरायणी मेला (बागेश्वर व कपकोट) को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में वार्ता कर कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

माह में घटित एवं लम्बित अभियोगों के निस्तारण/विवेचनाओं की गुणवत्ता में सुधार लाये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों/विवेचकों को निर्देशित किया गया।

न्यायालय से जारी आदेशिकाओ/अहकमातों की शत प्रतिशत तामीली सुनिश्चित की जाय। न्यायालय संबंधित मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।

अवैध नशे के अड्डों को चिन्हित कर मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले व्यक्तियों/आपराधिक गतिविधियों वाले अपराधियों के विरुद्ध एवं संवेदनशील स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाकर आवश्यक सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।

पुलिस मुख्यालय/रेंज स्तर पर चलाए जा रहे अभियान में शत-प्रतिशत कार्यवाही की जाए। एनबीडब्लू/नोटिस को शत-प्रतिशत तामील कराये जाने एवं वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर अभियान चलाया जाय।

साईबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आईटी एक्ट केअभियोग पंजीकृत किए जाने, लम्बित मालों का निस्तारण कराये जाने, लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये।

थाने/ चौकी में आने वाले फरियादियो/जनता से शालीनता से पेश आने एवं उनकी समस्या का हरसम्भव निराकरण करने की हिदायत दी गयी।

जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के शत प्रतिशत सत्यापन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

महिला और नाबालिगों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के पंजीकरण और जांच में लापरवाही न बरती जाए।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक/आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर थाना स्तर पर उनकी काउंसलिंग कराने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों, सीएलजी मैम्बरों, वरिष्ठ नागरिको, व्यपारियों के साथ थाना स्तर पर गोष्ठी का आयोजन कर आवश्यक बिंदुओं पर वार्ता की जाय।

थानों/कार्यालयों/सरकारी आवासों की मरम्मत/स्वच्छता हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

रेडियो निरीक्षक को पुलिस संचार व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया।

जागरुकता अभियान

मुख्यालय स्तर से जारी अभियानों का अपने अपने थाना क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करते हुए *साइबर अपराधों से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलाए जाने तथा साइबर पीड़ितों की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

यातायात

यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने, सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

आगमी त्यौहारों थर्टी फर्स्ट/नव वर्ष, उत्तरायणी मेले व नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत*l सतर्क दृष्टि रखते हुए ड्यूटी का निर्वहन किया जाय, मंदिरों एवं संवेदनशील/भीड़भाड़ वाली जगहों पर अतिरिक्त ड्यूटियां लगाने एवं पुलिस गस्त बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी अधिकारी/कर्मगणों को आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता का पूर्णतःपालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 07 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उ0नि0 निर्मला पटवाल- कोतवाली बागेश्वर

हे0का0 देवेश पाण्डे-थाना काण्डा

हे0का0 जीवन गिरी-थाना कपकोट

कानि0 कमल मेहरा-कोतवाली बागेश्वर

हे0का0 विपिन जोशी

एलआईयू कपकोट

हे0का0 टीपी रोहित वर्मा-दूरसंचार बागेश्वर

लीडिंग फायर मैन गणेश चन्द्र-अग्निशमन बागेश्वर