“सड़क पर मौत का ख़ौफ़ है, फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों का रौब है, हम चलें तो चलें कहाँ ?” – डॉक्टर अतुल सक्सेना

  • राहगीरों का अधिकार, फुटपाथ को मिले अतिक्रमण से मुक्ति
  • फुटपाथों का अतिक्रमण लीलता लोगों की जान!
  • कुंभकरण की नींद सोया है प्रशाशन, बेपरवाह है अतिक्रमणकारी।

हल्द्वानी (डॉक्टर अतुल सक्सेना)। फुटपाथ, राहगीरों का अधिकार, 140 करोड़ लोगों का अधिकार, मानव जीवन को समर्पित हमारी इस मुहिम को आप सब लोगों ने देखा और महसूस किया, आप सबका तहें दिल से आभार।

साथ ही आप सभी से गुज़ारिश भी करना चाहता हूँ कि इस मुहिम को तब तक मत रुकने दीजिएगा जब तब फुटपाथ, राहगीरों का अधिकार, 140 करोड़ लोगों का अधिकार अतिक्रमणविहीन ना हो जाए।

इस मुहिम को सफल बनाने में उत्तराखंड सरकार विशेषकर आदरणीय वंदना सिंह जी, जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल उत्तराखंड द्वारा विशेष ध्यान देकर त्वरित कार्यवाही अमल में लाई गई और नगर निगम, पुलिस और परिवहन विभाग ने सयुक्त अभियान चला कर त्वरित कार्यवाही की और फुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्त कराया। मैं आप सभी अधिकारियों विशेषकर नगर आयुक्त आदरणीय ऋचा सिंह जी का तहें दिल से आभार व्यक्त करता चाहूँगा।

आप सबकी सहायता व सहयोग से मानव जीवन को समर्पित ये मुहिम अग्रसित हुई।

“कौन कहता है आसमाँ में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों” – दुष्यंत कुमार