डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने किया शिक्षक राजनीति से किनारा

शिक्षक राजनीति के गिरते स्तर को देखते हुए नहीं लड़ेंगे राजकीय शिक्षक संघ का प्रांतीय चुनाव

देहरादून / ऋषिकेश । 20 सितंबर 2021

राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय चुनाव का ऐलान हो गया है इसमें एक महत्वपूर्ण सूचना आ रही है किप्रांतीय अध्यक्ष पद के सशक्त दावेदार डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने शिक्षक राजनीति से किनारा कर दिया है उन्होंने वर्तमान समय में प्रांतीय चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।

राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल ऋषिकेश में प्रवक्ता संस्कृत के पद पर कार्यरत डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि-

वर्तमान में राजकीय शिक्षकों के बीच जिस प्रकार आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चल रही है और शिक्षकों का ध्यान राजनीति में शुचिता लाने के बजाय विभिन्न संवर्ग में बट कर चुनाव का स्तर बहुत गिरा दिया गया है इसलिए उनका मन शिक्षक राजनीति मैं रहने का नहीं है और वे राजकीय शिक्षक संघ के किसी भी चुनाव को नहीं लड़ रहे है।

विज्ञापन- अजबपुर देहरादून में मुख्य रोड से मात्र 50 मीटर दूरी पर कोठी का ग्राउंड फ्लोर किराये हेतु खाली है। छोटी फॅमिली या ऑफिस के लिए पूर्ण उपयुक्त। किराया मात्र 15000 रुपये / माह, बिजली व पानी पैसा बिल के अनुसार।

किराये पर लेने के लिए संपर्क सूत्र- डॉ सीपी घिल्डियाल (मो० 9411153845)

स्मरणीय है कि डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को वर्ष 2015 में उत्कृष्ट शिक्षा कार्यों के लिए प्रथम गवर्नर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है इसके अतिरिक्त उन्हें बहुत सारे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हैं वर्ष 2017 में उन्होंने प्रांतीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें आम शिक्षकों के चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के बजाय केवल प्रतिनिधियों के भाग लेने पर भी प्रथम बार प्रांतीय चुनाव लड़ने पर अच्छा खासा समर्थन शिक्षकों का मिला था परंतु उन्होंने इस बार चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *