ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी उषा रावत ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क

ऋषिकेश । अमर उजियारा संवाददाता

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का चुनाव इस बार दिलचस्प होने वाला है एक तरफ जहां 15 वर्ष से लगातार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जनता से अपने किए गए कार्यों पर वोट मांग रहे हैं तो दूसरी तरफ राज्य आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पूर्व राज्य मंत्री श्रीमती उषा रावत निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दमदार ढंग से वोट मांग रही है।

आज श्रीमती उषा रावत ने चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के तहत मायाकुंड गुमानीवाला मनसा देवी मीरा नगर बापू ग्राम शिवाजी नगर क्षेत्र में घर घर जाकर लोगों से 14 फरवरी को उनके चुनाव निशान कप प्लेट के सामने का बटन दबाकर वोट देने की अपील की और कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन उत्तराखंड राज्य निर्माण मातृशक्ति के उत्थान और बेरोजगारों के प्रति संघर्ष करते हुए गुजार दिया है। आज स्थिति यह हो गई है कि राष्ट्रीय दलों से टिकट भी उसको ही मिलता है जिसके पास धन बल है और वह इस चीज को नहीं मानती है। उनका मानना है की जनता उचित उम्मीदवार को अंदर जाकर वोट करती है बाहर भले ही किसी के साथ नाच गाना कर रही हो।

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने नगरपालिका में निर्दलीय चुनाव लड़ा था तो 7000 वोट लाई थी दूसरी तरफ से राष्ट्रीय दल के उम्मीदवार पूरी शक्ति के साथ लग गई थी तब भी वह मात्र 1000 वोटों से हारी थी इस बार उन्हें विश्वास है कि ऋषिकेश क्षेत्र की जनता उनके कार्यों को देखते हुए और विगत वर्षों में इस क्षेत्र की हुई दुर्गति तथा कुछ लोग सिर्फ धनबल और माफिया के आधार पर चुनाव जीतना चाह रहे हैं उनको सबक सिखाएगी।

यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती उषा रावत अकेली महिला उम्मीदवार है और उनके साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा वर्ग चुपचाप उनका प्रचार प्रसार कर रहे हैं ज्यादा शोरगुल भले ही ना हो रहा हो परंतु अंदर लोग उनके पक्ष में है ऐसा समझा जा रहा है भले ही उनके साथ गली मोहल्लों के छूट भैया स्वार्थी नेता न चल रहे हो परंतु आम जनता उनके साथ खड़ी दिखाई दे रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *