सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे की मुहिम लाई रंग, जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में रिक्त पड़े हड्डी रोग विशेषज्ञ के पद पर हुई चिकित्सक की तैनाती

अल्मोड़ा । अमर उजियारा संवाददाता

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिला चिकित्सालय में लम्बे समय से रिक्त पड़े हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती हो गई है। सी.एम.एस. डॉ. कुसुम लता ने बताया की हड्डी रोग विशेषज्ञ ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जिसके पश्चात वह आज (सोमवार) से अस्पताल में अपनी ड्यूटी देंगे।

सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे काफी समय से थे प्रयासरत

सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे इसके लिये काफी समय से प्रयासरत थे। इसके लिये वह लगातार देहरादून स्थित उच्चाधिकारियों के संपर्क में थे। उन्होंने जिला चिकित्सालय में हड्डी रोग विशेषज्ञ के आने पर प्रसन्नता व्यक्त की है साथ ही यह भी कहा कि अब हड्डी के मरीजों को इलाज के लिये महंगे अस्पतालों का रुख नही करना पड़ेगा। उन्हें ये सुविधा अब सरकारी जिला अस्पताल में ही मिल जाएगी। इसके लिये संजय‌‌ पांण्डे ने ‌पूरे अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है।

हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती से मरीजो को‌‌ मिलेगी राहत

अल्मोड़ा जिला अस्पताल में बीते फरवरी से अस्थि रोग विशेषज्ञ की तैनाती नही हो पाई थी। इससे अस्पताल में हड्डी से संबंधित बीमारियों के उपचार को पहुंचे रहे मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती थी। जिस पर मजबूरन मरीजों को हायर सेंटर की दौड़ लगानी पड़ती थी। जिससे खासकर दूर-दराज से अस्पताल में उपचार को पहुंच रहे मरीज परेशान रहते थे। लेकिन अब हड्डी विशेषज्ञ की तैनाती के बाद मरीजों को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़िए…..


जन्म कुंडली एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल 1 जून से लगातार देहरादून में, करेंगे लोगों का मार्गदर्शन


मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन लायेगा महंगाई में वृद्धि, क्या होगा आपकी राशि पर असर? जानने के लिए पढ़िए पूरा लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *