Breaking News on New GST – 22 सितम्बर से बदलेगी जीएसटी दरें: टीवी, एसी, बाइक और कारें होंगी सस्ती, मध्यम वर्ग को बड़ी राहत

नई दिल्ली। त्यौहारों से पहले केंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए कई उपभोक्ता वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरों में कटौती का ऐलान किया है। संशोधित दरें 22 सितम्बर 2025 से पूरे देश में लागू होंगी।

जीएसटी परिषद की बैठक में लिए गए इस फैसले को केंद्र और राज्य सरकारों ने अधिसूचित कर दिया है। इसके बाद अब घर-घर में इस्तेमाल होने वाले टीवी, एसी, वॉशिंग मशीन, मोटरसाइकिल, छोटी कारें, कृषि उपकरण, स्टेशनरी और कन्फेक्शनरी सामान पहले से सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगे।

वित्त सचिव के अनुसार सरकार का उद्देश्य निम्न और मध्यम आय वर्ग के उपभोक्ताओं को राहत देना है। इससे न केवल लोगों की जेब पर बोझ कम होगा बल्कि बाजार में मांग भी बढ़ेगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि जीएसटी दरों में इस कटौती से त्यौहारी सीजन में बिक्री में इजाफा होगा और अर्थव्यवस्था पर भी इसका सकारात्मक असर पड़ेगा।