हेलीकॉप्टर से पहुँची राहत: आपदा प्रभावित ग्रामीणों को मिली मदद
टिहरी गढ़वाल/धनोल्टी। प्रदेश सरकार और प्रशासन की सक्रियता से आपदा प्रभावित इलाकों में राहत पहुँचाने का काम तेज़ी से किया जा रहा है। शुक्रवार को धनोल्टी तहसील के रगड़गांव क्षेत्र में हेलीकॉप्टर के जरिए ग्रामीणों तक 52 राशन किट्स पहुँचाई गईं। इसके साथ ही प्रभावित परिवारों को मौके पर आर्थिक सहायता चेक भी प्रदान किए गए।
📌 प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौके पर
जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल, धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार, अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी रगड़गांव पहुँचे। उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों से बातचीत कर उनकी ज़रूरतों का जायज़ा लिया और भरोसा दिलाया कि हर संभव मदद जारी रहेगी।
📌 विभागों की सहभागिता
राहत कार्यों में स्वास्थ्य विभाग, पेयजल विभाग और लघु सिंचाई विभाग की टीमें भी सक्रिय रहीं। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि प्रभावित गांवों में ज़रूरी सेवाएँ और सुविधाएँ लगातार पहुँचाई जाती रहेंगी।
📌 लोगों ने जताया आभार
आपदा प्रभावित ग्रामीणों ने कहा कि हेलीकॉप्टर से पहुँची यह मदद उनके लिए बड़ी राहत साबित हुई है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बीच समय पर मिली सहायता ने लोगों का मनोबल बढ़ाया है।

