वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल; यात्रा रुकी

कटड़ा (जम्मू-कश्मीर), 26 अगस्त। मंगलवार दोपहर माता वैष्णो देवी मंदिर के अर्धकुंवारी मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन होने से 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद यात्रा को अगले आदेश तक रोक दिया गया है।

भारी बारिश बनी वजह

त्रिकुटा पहाड़ियों पर हो रही लगातार बारिश के चलते यह भूस्खलन हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मलबा गिरते ही अफरा-तफरी मच गई। कई लोग घायल हो गए और कुछ समय तक रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया।

राहत और बचाव कार्य जारी

घटना के बाद पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भी एक्स (पूर्व ट्विटर) पर हादसे की पुष्टि करते हुए श्रद्धालुओं से सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है।

यात्रा स्थगित

अधिकारियों ने बताया कि जब तक मार्ग पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो जाता, तब तक यात्रा स्थगित रहेगी। स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं से धैर्य बनाए रखने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।