एनबीएफ हरि कथा के प्रथम दिवस पर शहीद भगत सिंह और ब्रिगेडियर चांदपुरी के परिजनों की गरिमामयी उपस्थिति
देहरादून। नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित श्री हरि कथामृत कार्यक्रम का भव्य आयोजन गंगा फ़ार्म, बालावाला, देहरादून में हुआ। यह कार्यक्रम कारगिल विजय की रजत जयंती को समर्पित था और इसके माध्यम से भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के भतीजे श्री किरनजीत सिंह एवं लोंगेवाला युद्ध के नायक ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चाँदपुरी (महावीर चक्र) के सुपुत्र श्री हरदीप सिंह चाँदपुरी की विशेष उपस्थिति रही। दोनों ही गणमान्य व्यक्तियों ने वीर शहीदों के शौर्य और बलिदान को याद किया और उनके अदम्य साहस की गाथाएं साझा कीं।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री बृज भूषण गैरोला (विधायक, डोईवाला), उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री श्रीमती विनोद उनियाल, प्रसिद्ध लोकगायक विवेक नौटियाल और गढ़वाल मंडल विकास निगम के निदेशक सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
एनबीएफ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध उनियाल ने कथा के दौरान मानव तन, सत्य की महिमा, धर्म और ध्रुव प्रसंग पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस कथा का मुख्य उद्देश्य समाज को राष्ट्र के सच्चे सैनानियों की याद दिलाना और उनके योगदान को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना है।
कार्यक्रम के दौरान वीर शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्रभक्ति और आध्यात्मिकता का संगम देखने को मिला। इस भव्य आयोजन ने सभी उपस्थितजनों को प्रेरित किया और देशप्रेम की भावना को और प्रबल किया।