बालावाला मंडल में जनरल बिपिन रावत जी को समर्पित ऐतिहासिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
देहरादून/बालावाला। बालावाला मंडल में कल सोमवार, मार्च 17 को जनरल बिपिन रावत जी को समर्पित ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, साथ ही डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक राज सिंह पंवार, नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष सौरभ नौडियाल ने सभी सैनिकगणों, भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तंभों, सभी पार्षदगणों, देवतुल्य कार्यकर्ता बंधुओं, माताओं, बहनों, पत्रकारों एवं युवा साथियों को हार्दिक धन्यवाद और आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में लगभग 900 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग कर जनरल साहब को याद कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की।