गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के ग्रेजुएशन सेरेमनी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल

देहरादून। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल देहरादून के ग्रेजुएशन सेरेमनी कार्यक्रम का सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल “मुख्य अतिथि” के रूप में शामिल होंकर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करेंगे।

पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य कविता सिंह द्वारा सहायक निदेशक को भेजे गए आमंत्रण पत्र में बताया गया है कि 10 मार्च को उनके विद्यालय में ग्रेजुएशन सेरेमनी कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा से जुड़े हुए महत्वपूर्ण लोगों के साथ सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे, इसलिए कुशल प्रशासक एवं विद्वान अधिकारी की छवि रखने वाले सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को शिक्षाविदों ,शिक्षकों ,कर्मचारियों एवं अभिभावकों की विशेष इच्छा पर “मुख्य अतिथि” के रूप में आमंत्रित किया गया है।

प्रधानाचार्य ने बताया कि सहायक निदेशक ने विद्यालय परिवार की बात को रखते हुए अपने व्यस्ततम समय से प्रातः काल 10:30 बजे से 11:30 तक 1 घंटे का समय दिया है इससे विद्यालय परिवार में खुशी है, कि उन्हें एक विद्वान एवं कुशल प्रशासक अधिकारी का मार्गदर्शन तथा शिक्षकों एवं बच्चों को उनके हाथों से प्रमाण पत्र प्राप्त करने का गौरव प्राप्त होगा।