35 वें सड़क सुरक्षा माह के तहत कोटद्वार में बाइकर्स रैली निकालकर यातायात जागरूकता व सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में किया गया जागरूक

  • नशे के प्रति जागरूक करने के साथ ही साइबर अपराधों से बचाव के सम्बन्ध में किया गया जागरूक

पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/यातायात प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूल,कॉलेजों में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं, आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के विषय में जानकारी देकर अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में आज क्षेत्राधिकारी कोटद्वार, निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में यातायात/ कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा लायन्स क्लब कोटद्वार के तत्वाधान में बाइकर्स की यातायात सम्बन्धी रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।

बाइकर्स रैली को मालवीय उद्यान से प्रारम्भ कर कोटद्वार शहर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों झंडा चौक ,तीलू रोतैली चौक ,देवी मन्दिर तिराहा, बालासौड़ तिराहे एंव तीलू रोतैली चौक तक निकाली गयी।

जागरूकता रैली के दौरान पुलिस टीम द्वारा दुपहिया वाहन पर हेलमेट लगाने व यातायात नियमों का पालन करने हेतु जीवन को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही सतपुली पुलिस टीम द्वारा थाना परिसर में निजी एवं व्यावसायिक वाहन चालकों,टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग लेकर मोटर वाहन अधिनियम, साइबर अपराध, नशे से दूर रहने, महिला अपराधों व सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए पम्पलेट बांटकर आम जनता से यह भी अपील की गई कि उनके क्षेत्र में कहीं भी कोई व्यक्ति अवैध नशे के व्यापार या अवैध नशे का सेवन करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। जिससे हम “ड्रग्ग फ्री इण्डिया” एवं मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये मिशन “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के विजन को साकार कर सकें।