बिग ब्रेकिंग न्यूज – यूनियन बजट 2025 में नौकरी पेशा लोगों के लिए सरकार ने दी बड़ी राहत, 12 लाख तक कोई tax नहीं!

अमर उजियारा एक्सक्लूसिव । यूनियन बजट 2025 में नौकरी पेशा लोगों के लिए सरकार ने दी बड़ी राहत। लंबे समय से आम टैक्स पेयर्स की मांग थी कि इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किए जाएं। लोगों में असंतोष की भावना घर कर रही थी। सरकार को पिछले आम चुनावों में इस सबका खामियाजा भी भुगतना पड़ा।

अब सरकार टैक्स पेयर्स को राहत देकर लुभाने का प्रयास कर रही है। इसी के मद्देनजर सरकार ने नई टैक्स प्रणाली (new tax regime) में बड़े बदलाव किए। 12 लाख तक इनकम हुई टैक्स फ्री।

नौकरी पेशा लोगों को मिली क्या राहत? नीचे जानिए।

  • न्यू टैक्स सिस्टम के टैक्स स्लैब में किए बदलाव।
  • 12 लाख तक इनकम वाले कर्मचारियों का हुआ टैक्स फ्री
  • 12 लाख तक इनकम टैक्स फ्री (स्टैंडर्ड डिडक्शन 75000 मिला कर 127500 तक इनकम हुई टैक्स फ्री)
  • Rs. 75000 के स्टैंडर्ड डिक्शन में कोई बदलाव नहीं

क्या है नए टैक्स स्लैब –

  • 0 से 4 लाख तक कोई टैक्स नहीं
  • 4 से 8 लाख तक 5% टैक्स
  • 8 से 12 लाख तक 10% टैक्स
  • 12 से 16 लाख तक 15% टैक्स
  • 16 से 20 लाख तक 20% टैक्स
  • 20 से 24 लाख तक 25% टैक्स
  • 24 लाख के ऊपर 30% टैक्स

#UnionBudget2025

#NirmalaSitharaman

#indian

#incometax