शिक्षा की नई संभावनाएं टटोलने रायवाला के अरावली आश्रम पहुंचे सहायक निदेशक डॉक्टर घिल्डियाल
रायवाला। शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल अचानक रायवाला के अरावली आश्रम पहुंचे और वहां पर सघन निरीक्षण करते हुए शिक्षा की नई संभावनाएं तलाश की।
सहायक निदेशक डॉक्टर घिल्डियाल 30 जनवरी से ऋषिकेश बसंत उत्सव के कार्यक्रमों मैं अतिथि के रूप में भ्रमण पर हैं, आज अचानक वह है ऋषिकेश से सटे हुए रायवाला कस्बे में पहुंचे वहां पर दोपहर का भोजन करते हुए विश्व प्रसिद्ध अरावली आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी ब्रह्मदेव से शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा के उत्थान के संदर्भ में गहन मंत्रणा की।
भ्रमण की पुष्टि करते हुए सहायक निदेशक ने कहा कि अरावली आश्रम महर्षि अरविंद की अवधारणा पर योग ,ध्यान एवं शिक्षा तथा संस्कृति के उत्थान के लिए एक विचार प्रवाह का काम कर रहा है, यदि वहां पर उत्तराखंड सरकार का भी कोई शिक्षण संस्थान शिक्षा एवं संस्कृति से संबंधित हो जाए तो पूरे क्षेत्र का कल्याण हो सकता है।
विदित है कि रायवाला के अरावली आश्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतन शिविर कई बार संपन्न होते हैं, जिसमें संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी जिसमें मोहन भागवत भी शामिल हैं कई बार आ चुके हैं।
प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित तमाम नामी हस्तियों का यहां पर साधना के लिए गुपचुप तरीके से आना होता रहता है, कई सेमिनार भी यहां पर आयोजित होते हैं, चलते हुए सहायक निदेशक ने स्वामी ब्रह्मदेव से आश्रम में शीघ्र सपरिवार रात्रि विश्राम के लिए पहुंचकर विशेष चर्चा करने की बात कही।
तैराकी और खो खो मैच देखने पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्या, खिलाड़ियों नें कहा थैंक यू मंत्री जी
विश्व जूनियर चैंपियन पार्थ माने ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण पदक
आपके घर में लगातार हो रही हैं कुछ अजीब घटनाएं तो हो जाएं सतर्क