बालावाला में भाजपा की बूथ स्तरीय सम्मेलन, मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल का जोरदार स्वागत

बालावाला (देहरादून)। बालावाला में भाजपा की बूथ स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष व बालावाला प्रत्याशी प्रशांत खरोला ने की। इस मौके पर मेयर प्रत्याशी का पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में बृजभूषण गैरोला, वरिष्ठ भाजपा नेता एस. पी. सिंह, पूर्व जीएमवीएन डायरेक्टर पुष्पा बर्थवाल, और पूर्व मीडिया प्रभारी विश्वजीत सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह नेगी , पूर्व जी एम वी एन डायरेक्टर पुष्पा बर्थवाल,मंडल प्रभारी आनंद कुमार, डॉक्टर वंदना स्वामी ,विवेक सिंह,अभिषेक मौर्य,नीरज मौर्य,ललित जोशी,शिवम् बहुगुणा ने मेयर प्रत्याशी व पार्षद प्रत्याशीयों को भारी मतों से जिताने की अपील की।

मंच संचालन की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री अनूप डोभाल और पारूल कुल्हान ने निभाई। इस अवसर मंडल के अंतर्गत सभी पार्षद प्रत्याशी मौजूद रहे एवं दो हजार से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला, और सभी ने मिलकर संगठन को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने आगामी चुनाव के लिए रणनीतियों पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय रहने की प्रेरणा दी।