हल्द्वानी ब्रेकिंग न्यूज – एसपी सिटी ने किया चलती बस में सिलसिलेवार चोरी की घटना का खुलासा

बैग काटकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाले 03 शातिर चोरों को नैनीताल पुलिस/एसओजी ने चोरी किये गए आभूषणों सहित किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। दिनांक 07.11.24 को वादिनी मुकदमा महिला कांस्टेबल सोनिया द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में अज्ञात अभियुक्तगणो द्वारा रोडवेज की बस में यात्रा के दौरान ट्राली बैग काटकर बैग में रखे हैण्ड पर्स से सोने व चांदी के जेवरात चोरी किये जाने सम्बन्धी तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक विजय कुमार के सुपुर्द की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले का शीघ्र अनावरण हेतु विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, प्रकाश चन्द्र के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, नितिन लोहनी पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर अलग अलग क्षेत्रों में लगाई गई।

गठित टीमों द्वारा दिनांक 18.11.24 को घटना में प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, तथा शेष माल की बरामदगी तथा अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत थी।

03 अभियुक्त गणों को रामपुर रोड फॉरेस्ट बैरियर के पास गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए गए। 

अभियुक्तों द्वारा थाना मुखानी में पंजीकृत एफआईआर में वादी रंजीत पुत्र श्याम लाल निवासी उप कारागार हल्द्वानी के बैग से यूके 04 पीए – 0136 में यात्रा के दौरान दिनांक 27.10.2024 को वादी की पत्नी अनुसूया के बैग से सोने चांदी के जेवरात भी चोरी किए गए थे।

थाना कालाढूंगी क्षेत्र में भी इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है। जिस सम्बन्ध में थाना कालाढूंगी में एफआईआर वादी मीनू पांडे पत्नी भाष्कर पांडे निवासी सीएनटी कॉलोनी डहरिया जो कि रामनगर से हल्द्वानी भी बस में आ रही थी बेलपड़ाव के पास बैग काटकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

मौ० सईद खान पुत्र कसरत अली निवासी पुष्टी इब्राहिमपुर थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर उ०प्र० उम्र 29 वर्ष

इसरत अली ऊर्फ बड्डा पुत्र जमील अहमद निवासी पाकीजा कालोनी जसपुर खुर्द थाना आईटीआई काशीपुर जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 40 वर्ष

मौ० यामीन ऊर्फ भुल्लड़ पुत्र अनवर अली निवासी ग्राम व थाना कुण्डा जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 29 वर्ष

बरामदगी

01 अदद मंगल सूत्र मय डोरी,

02 अंगूठी,

02 जोड़ी झुमके,

01 चैन,

01 जोड़ी कान के कुंडल,

मंगल सूत्र का पैंडल,

06 टुकड़े दाने पीली धातु

पूर्व में मामले से सम्बन्धित बरामदगी

01 सोने का मांगटीका, 01जोड़ी चांदी के पाजेब, 01 सोने की अंगूठी, 01 चांदी के पायल

पुलिस टीम का विवरण

  • वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहताश सिंह कोतवाली हल्द्वानी
  • प्रभारी एसओजी संजीत राठौर
  • उ०नि० विजय कुमार
  • उ0नि0 दिनेश जोशी
  • उ0नि0 फिरोज आलम
  • हे०कानि० पूरन सिंह
  • हे0 का0 ललित श्रीवास्तव (एसओजी)
  • कानि० बृजेश सिंह
  • कानि0 नवीन राणा
  • कानि0 चन्दन (एसओजी)
  • कानि0 संतोष बिष्ट (एसओजी)
  • कानि0 राजेश बिष्ट (एसओजी)