एसपी रुद्रप्रयाग ने की साइबर सैल के कार्यों की समीक्षा

  • कोतवाली रुद्रप्रयाग की लम्बित विवेचनाओं का ओआर लेकर, लम्बित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण करने के दिये गये निर्देश

रुद्रप्रयाग। एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने अपने कार्यालय कक्ष में वर्ष 2024 में प्राप्त साइबर शिकायतों सहित साइबर सैल द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की गयी। गत वर्ष प्राप्त शिकायतों के सापेक्ष काफी कम अभियोग पंजीकृत होने पर नाराजगी प्रकट की गयी तथा इस वर्ष की शुरुआत से ही साइबर शिकायतों पर सार्थक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इस वर्ष के प्रारम्भ से ही प्राप्त होने वाली साइबर शिकायतों पर सार्थक कार्यवाही करते हुए अधिकाधिक संख्या में अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिये गये।

प्राप्त होने वाली साइबर शिकायत पर केवल खानापूर्ति न किये जाने तथा साइबर सम्बन्धी शिकायत को गम्भीरता से लिए जाने तथा शिकायत के प्रत्येक पहलू पर साइबर सैल के स्तर से ही वर्कआउट की कार्यवाही किये जाने के उपरान्त ही अभियोग पंजीकृत किये जाने हेतु सम्बन्धित थाने को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। साइबर अपराधों में अनावरण हेतु दक्षता हासिल करने हेतु साइबर सम्बन्धी प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा जटिल मामलों में एसटीएफ से सहयोग लेने के निर्देश दिये गये।

यह भी निर्देश दिये कि उनके द्वारा प्रत्येक 15 दिवस में स्वयं साइबर सैल के कार्यों की समीक्षा की जायेगी तथा प्रत्येक कार्मिक को टास्क दिये जायेंगे। तदोपरान्त कोतवाली रुद्रप्रयाग से सम्बन्धित लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी। गतवर्ष के लम्बित अभियोगों का गुण-दोष के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।

इस दौरान उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक को उनके स्तर से भी विवेचनाओं की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी, प्रभारी साइबर सैल राकेश कुमार सहित कोतवाली रुद्रप्रयाग के समस्त विवेचक व साइबर सैल के कार्मिक उपस्थित रही।