उत्तरकाशी पुलिस ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को नशा, साइबर व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरुक

  • ग्रामीणों को नशा उन्मूलन की मातृ भाषा गढवाली में दिलायी गयी शपथ

उत्तरकाशी। समाज मे नशा उन्मूलन, साइबर, महिला अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जनजागरुकता बढाने के उद्देश्य से सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में आज उत्तरकाशी पुलिस की एएचटीयू व कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा डुण्डा के सिंगोटी गांव में चौपाल लगाकर कर ग्रामीणों को नशा, साइबर व महिला अपराधों के प्रति जागरुक किया गया।

कार्यक्रम में एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी, निरीक्षक, भावना कैंथोला द्वारा ग्रामीणों को नशे के कुप्रभाव की व्यापक जानकारी देते हुये युवाओं/बच्चों को विशेषकर नशे से दूर रहने, गलत संगत में न जाने व अपने कैरियर पर फोकस करने की हिदायत दी गयी, इसके साथ ही सभी को महिला अपराध, घरेलू हिंसा, बाल अपराध, बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति व मानव तस्करी की जानकारी देते हुये डायल 112 व उत्तराखण्ड पुलिस एप की जानकारी दी गयी।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी, अमरजीत सिंह द्वारा कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को साइबर अपराधों के प्रति सचेत करते हुये साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी प्रदत्त की गई, ग्रामीणों को बताया गया कि यदि कोई आपको फोन कॉल/वीडियो कॉल के माध्यम से कॉल कर पुलिस, सीबीआई या अन्य किसी एजेन्सी का अधिकारी बताकर आपरो डराकर पैसों की डिमाण्ड करता है, तो ऐसे साइबर ठगों के बहकावे में न आएं, साइबर ठग आपको नौकरी, लॉटरी, इ-मेल, खाते में पैसा आने सम्बन्धी अन्य कई प्रकार के लालच देकर आपके साथ ठगी कर सकता है, ऐसे ठगों से सतर्क रहना है, इनके बहकावे में बिल्कुल न आएं, यदि भूलवश किसी के साथ कोई साइबर ठगी हो जाती है तो उसकी सूचना तुरन्त 1930 पर दें। इस दौरान पुलिस ने सभी ग्रामीणों को गढवाली भाषा में नशा उन्मूलन की शपथ भी दिलाई गयी। चौपाल में प्रकाश राणा चौकी प्रभारी डुण्डा, महिला हेड कांस्टेबल माया असवाल सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

वहीं धरासू पुलिस द्वारा चौकी बनचौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बडली में ग्रामीणों के साथ चौपाल आयोजित कर उन्हें नशा, साइबर अपराध, यातायात नियम, महिला अपराध व अन्य सामिजक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया गया।